छत्तीसगढ़

मुड़ियाडीह गौठान का मल्टीएक्टिविटी सेंटर बना महिलाओं के लिए स्वरोजगार केन्द्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 मई 2023/जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम मुड़ियाडीह के  गौठान के माध्यम से स्वसहायता समूहों ने अपनी आजीविका शुरू की हैं। गौठान में जय मां शारदा, जय महिला, सरस्वती और संतोषी महिला स्वसहायता समूह कार्य कर रही हैं। इन समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गीपालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन कर रही हैं। जय मां शारदा समूह की प्रमुख आशा यादव बड़ी, पापड़, अगरबत्ती, डिटर्जेन्ट पावडर आदि के लिए प्रशिक्षित हैं। ये मुड़ियाडीह के सभी समूहों की महिलाओं को बड़ी, पापड़, अगरबत्ती, डिटर्जेन्ट पावडर आदि उत्पादन का प्रशिक्षण भी देती हैं। जय मां शारदा समूह में 10 सदस्य हैं। मुड़ियाडीह के ग्राम पंचायत सचिव डमरूधर पटेल ने बताया कि गौठान में लगभग 34 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। विगत तीन वर्षों में 1044 क्विंटल जैविक खाद की बिक्री कर चुके हैं। गौठान के खाते में जैविक खाद की राशि अब तक लगभग 3 लाख रूपये प्राप्त हो चुकी है। बिक्री हुए 200 क्विंटल जैविक खाद की राशि प्राप्त होना बाकी है। गौठान में अभी भी बहुत टांकों में वर्मी कम्पोस्ट है, जिसका बिक्री किया जाना है। इसप्रकार जैविक खाद के साथ-साथ अन्य आजीविकामूलक कार्यों से गौठान से जुड़े स्व-सहायता समूह के सदस्य प्रशिक्षित हुए हैं और अपनी आमदनी के लिए कार्य भी कर रहे हैं। गौठान का मल्टीएक्टिविटी सेंटर महिलाओं के लिए स्वरोजगार केन्द्र बना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *