खेती किसानी से जुड़े खाद-बीज, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न कार्यों में होगी आसानी 6 ग्राम पंचायत सहित 13 गांव के किसानों को होगी सहूलियत
बीजापुर, मई 2023- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार ग्रामीणों एवं किसानों को खेती-किसानी के जरिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने एवं खेती-किसानी से हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रही है बीजापुर ब्लाक के सहकारी समिति गंगालूर अर्न्तगत 6 ग्राम पंचायतों सहित 13 गांव के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उनका लैम्प्स चेरपाल में खुले ग्रामीण किसानों की मांग पर तत्परतापूर्वक कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत चेरपाल में लैम्प्स खोलने के निर्देश दिए एवं 29 मई 2023 को उपसरपंच एवं समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण जन एवं किसानों की उपस्थिति में चेरपाल में लैम्प्स कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
उक्त लैम्प्स ग्राम पंचायत पदेड़ा का है जो ग्राम पंचायत गंगालूर में संचालित हो रहा था जिसमें ग्रामीणो की खेती-किसानी के लिए खाद-बीज, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने गंगालूर के समिति पर निर्भर रहना पड़ता था। ग्राम पंचायत चेरपाल में नवीन लैम्प्स खुलने से 6 ग्राम पंचायत सहित 13 गांवो के 7 सौ से अधिक किसानो को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। वहीं खाद-बीज के लिए नजदीक में ही सुविधा प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत चेरपाल के उप सरपंच श्री गोपाल पुजारी ने बताया कि गंगालूर मे लैम्प्स होने से यहां के किसानों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था क्योकि गंगालूर मे तीन लैम्प्स संचालित हो रहा था। जिसमें गंगालूर, पीडीया एवं पदेड़ा (चेरपाल) तीन-तीन लैम्प्स संचालित होने से किसानो की संख्या ज्यादा होने पर समय पर खाद-बीज मिलने में बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता था अब आसानी से किसानो की समस्याओ समाधान सुनिश्चित हो सकेगा। वहीं धान खरीदी के दौरान भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर उप सरपंच श्री गोपाल पुजारी सहित समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप पुनेम, जिला यूनियन के अध्यक्ष श्री चंदरू पेरमा, सहकारी समिति के सदस्य नारायण पुजारी, शिव प्रसाद वाचम, बुचैया कुड़मूल, लक्षमैया मुनीर, राजेश पुजारी, कृष्णा पसपुल, नागैया पुजारी धान खरीदी प्रभारी गंगालूर छोटे लाल हेमला, ऑपरेटर शैलेश समरथ सहित ग्रामीणजन एवं किसान उपस्थित थे। किसानों ने नवीन लैम्प्स खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के 1.05 लाख हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त 32.35 करोड़ रूपए की राशि का किया अंतरित
जिले के 542 हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई राशि
बीजापुर, मई 2023- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण किया। बीजापुर जिले के 542 हितग्राहियों के खाते में भी राशि अंतरित हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक.युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है।
बीजापुर जिले में अब तक 655 लोगों का पंजीयन हुआ है जिसमें आज अंतिम रूप से चयनित 542 पंजीकृत युवा युवतियों के खाते में राशि का अंतरण हुआ है उक्त बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास विभाग के तहत 26 लोगों को डाटा एंट्री आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं 20 लोग आटो मोटिव ट्रेनिंग ले रहे है ।योजना के लाभार्थी कुमारी मालती कुड़ियम ने बताया कि उनके पिता कृषक है कृषि ही एकमात्र आय का जरिया है ऐसे मे बेरोजगारी भत्ता मिलने से मुझे आर्थिक रुप से सहयोग मिल रहा है मै एमकॉम के बाद एकाउंटेंट बनना चाहती हूँ। वहीं गंगालूर निवासी लक्ष्मी पुनेम कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर जॉब करना चाहती है।जोगाराम कवासी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है बेरोजगारी भत्ता के प्रथम किस्त से नेट का पुस्तक खरीदा है ।एरमनार निवासी कांता के पिता नहीं है ऐसे बेरोजगारी भत्ता उनके लिए वरदान साबित हो रहा है ।इसी तरह भैरमगढ़ के पिनकोंडा निवासी बसंती कश्यप जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रही है उनके लिए किताबें खरीदने में बेरोजगारी भत्ता की राशि काफी मददगार साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में जिले से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, जिला रोजगार कार्यालय के कर्मचारी सहित योजना के लाभार्थी युवक-युवतियां उपस्थित थे।
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अर्न्तगत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि
10 जून तक आवेदक कर सकेंगे आवेदन
बीजापुर, मई 2023- कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर के नाम से 26 मई 2023 सायं 5 बजे तक आमंत्रित की गई थी। जिसको संशोधित कर तिथि में वृद्धि करते हुए 10 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई है अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर या कार्यालयीन समय में कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
गौठान में सब्जी उत्पादन बना अतिरिक्त आमदनी का जरिया
बीजापुर, मई 2023- बीजापुर जनपद की ग्राम पंचायत मिड़ते में स्थित गौठान महिला स्व सहायता समूह के लिए हरी भरी सब्जियां उगाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्ति का साधन बन गया है। ग्राम पंचायत मिड़ते की पार्वती स्व सहायता समूह की सचिव श्रीमती शांति कुड़ियम ने बताया कि माह दिसंबर से गौठान में आजीविकामूलक गतिविधि से जुड़कर वो आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। उन्हें गौठान में कार्य कर शासन की योजनाओं से जुड़ना एक अच्छा अनुभव है।
समूह की अध्यक्ष श्रीमति कमला मांझी ने बताया कि विगत 6 माह में उन्होंने गौठान की खाली पड़ी भूमि में सब्जी उत्पादन कर कुल 18 हजार रूपये से अधिक की सब्जियों का विक्रय कर आमदनी प्राप्त की है।
छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने गोण्डवाना समन्वय समिति बीजापुर के सामाजिक भवन का किया लोकार्पण
1 करोड़ की लागत से बने भवन में सीसी सड़क और बाउंड्रीवाल का भी दिया सौगात
लोकार्पण के दौरान मंत्री ने सीसी सड़क एवं बाउंड्रीवाल का दिया सौगात
हजारों की संख्या में जुटे आदिवासी समाज के लोग
आदिवासी समुदाय के सभी देवी-देवताओं का हुआ पूजा-पाठ
बीजापुर, मई 2023- छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के प्रथम दिन गोण्डवाना समन्वय समिति बीजापुर के 1 करोड़ की लागत से बने सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान आदिवासी समाज की मांग पर मुख्य सड़क से भवन तक सीसी सड़क एवं बाउंड्रीवाल की घोषणा की। इस दौरान जिले भर के हजारों आदिवासी ग्रामीण अपने देवी-देवताओं के साथ करसाड़़ में भाग लेकर विधिवत पूजा-पाठ किए वहीं मंत्री श्री कवासी लखमा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद श्री नंद कुमार साय ने भी देवी-देवताओं का पूजा-पाठ कर रेला एवं अन्य पारंपरिक नृत्य में शामिल होकर देवी-देवताओं की स्तुति की।
लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा जल-जंगल और जमीन के मालिक आदिवासी है और राज्य सरकार उनको मालिकाना हक देने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि आज पूरे बस्तर संभाग के आदिवासियों में खुशहाली का वातावरण है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार केवल बस्तर ही नहीं समूचे छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, किसान महिलाओं, युवा वर्गों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। किसानों से वाजिब दाम में धान खरीदी की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अदान सहायता के रूप में प्रति एकड़ 9 हजार रूपए दी जा रही है। जिससे धान की पैदावार में बढ़ोतरी के फलस्वरूप अब 15 के बजाय 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि होने से शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। किसानों के अलावा भूमिहीन कृषि मजदूरों, गायता पेरमा, पुजारियों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपए दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रतिमानक बोरा 4 हजार रूपए करने, वनोपज संग्राहकों एवं आदिवासियों में खुशी की लहर है। यहां तक की बीजापुर जिले के तेदूपत्ता संग्राहकों की मांग पर नगद भुगतान के लिए भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सहमति प्रदान की है। आदिवासियों के आस्था के प्रतीक देवगुड़ी, घोटुल मृतक स्तंभ का जीर्णाेद्धार करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे आदिवासी में खुशी की लहर है। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण, संर्वधन एवं उनके विकास के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर नई योजनाएं लाई जा रही है ताकि आदिवासियों का सर्वागीण विकास हो सके, समाज मुख्यधारा से जुड़ सके। बीजापुर जिले में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के दौरान जिन-जिन समाज के लोगों ने सामाजिक भवन की मांग की सबको भवन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई, आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज का भी भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। आदिवासी संस्कृति पर चिंतन-मनन, समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में सामाजिक भवन का भी महत्वपूर्ण योगदान है। भवन में आवश्यक बैठक कर समाज को नई दिशा देने के लिए आसानी होगी और सामाजिक गतिविधियां संचालित करने में सहूलियत होगी।
पूर्व सांसद श्री नंद कुमार साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजापुर की सौन्दर्यता यहां ग्रामीणों की सरलता की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजापुर को और भी सुंदर बनाना है। विकास की गति को और तेज करना है। वहीं आदिवासियों की प्रगति एवं विकास, सामाजिक सुदृढ़ीकरण आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित हल्बा, दोरला, गोण्डवाना, सर्वआदिवासी समाज प्रमुखों ने भी अपना संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए आदिवासी समाज को इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू कश्यप, श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम सहित जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक पदाधिकारीगण, आदिवासी जनसमुदाय जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।