अम्बिकापुर 01 जून 2023/ राज्य शासन की मदद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत कुंवरपुर की रहने वाली श्रीमती भुईरी बाई का अपना खुद का पक्का मकान बन गया है जिससे वे बेहद खुश हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। एक कमरे के कच्चे मकान में पूरा परिवार रहता था। पर अब उन्हें खुद का पक्का मकान मिल गया है।
श्रीमती भुईरी बाई ने बताया कि आर्थिक अभाव के कारण पक्के मकान बनवाने की स्थिति नहीं थी। मुझे वर्ष 2019-20 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ। आवास स्वीकृत होने की जानकारी मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई तथा मैंने पूरी लगन से पक्के आवास का निर्माण करवाने में लग गयीं। आवास निर्माण के साथ साथ हर चरण पूरा होने पर किस्तों के रूप में आवास निर्माण कार्य हेतु राशि प्राप्त होती गई जिससे अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। सपना था कि अपना भी पक्का आवास हो, जो अब पूरा हो गया है। मैं बेहद खुश हूं और इसके लिये मैं तथा मेरे परिवार के सदस्य राज्य शासन एवं प्रशासन के बहुत आभारी है।