छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखंड में 2 से 7 जून तक घर घर जाकर बनाएंगे आयुष्मान कार्ड, एडीएम ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

बलौदाबाजार,1 जून 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखंड के गावों में 2 जून से लेकर 7 जून तक घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य का योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोमा श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड बलौदाबाजार एवं पलारी के लोक सेवा केंद्र के वीएलई की बैठक कर आज आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उक्त बैठक में विकासखंड बलौदाबाजार एवं पलारी के समस्त वीएलई उपस्थित थे। इनको अपने ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों में शत प्रतिशत आयुष्मान पंजीयन किए जाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही गांव का सर्वेक्षण कर ऐसे व्यक्तियों जिनका आयुष्मान पंजीयन किसी कारण नहीं हो पा रहा है इसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्ट करने हेतु भी निर्देशित किया गया आयुष्मान पंजीयन में प्रगति हेतु विकासखंड बलौदाबाजार के 90 ग्रामों एवं पलारी के 100 ग्रामों में वीएलई द्वारा 2 जून 2023 से 7 जून 2023 तक शिविर के माध्यम से एवं घर घर जाकर ग्रामों में आयुष्मान पंजीयन किया जाएगा। वर्तमान में विकासखंड बलौदाबाजार में 1 लाख 96 हजार से अधिक आयुषमान पंजीयन किया जा चुका है तथा अभी भी 1 लाख से अधिक आयुषमान पंजीयन हेतु हितग्राही शेष है। इसी तरह पलारी में 1लाख 78 हजार पंजीयन हो गया है और 57 हजार हितग्राही शेष है।आयुष्मान पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर आधार लिंकड अनिवार्य है। आयुष्मान पंजीयन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले वीएलई के सीएससी आईडी को को निरस्त किए जाने के भी आदेश दिए गए। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चिप्स एवं जिला प्रबंधक सीएससी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *