सुकमा 01 जून 2023/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2023 हेतु जिला सुकमा के विकासखण्ड छिन्दगढ़ में राजामुंडा वार्ड क्रमांक-02 तथा चिपुरपाल वार्ड क्रमांक-02 एवं 12 में कुल 03 पदो के लिए 27 जून को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। समय-अनुसूची अनुसार 02 जून 2023 को निर्वाचन की सूचना, मतदान केन्द्रो की सूची तथा सीटों का आरक्षण का प्रकाशन किया जाकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाने के कार्य की शुरूआत की जाएगी।
संबंधित खबरें
नोडल अधिकारी नियुक्त
अंबिकापुर 1 अप्रैल 2022/ जिले के गोठानों में बाड़ी विकास परियोजना संचालित की जा रही हैं। गोठानों में समूह की महिलाओं को बागवानी विकास के माध्यम से आजीविका विकास कार्य करने के लिए उद्यान विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्रम पदाधिकारी श्री शोएब कॉजी तत्काल प्रभाव से निलंबित
कवर्धा, 28 जून 2023। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अपर सचिव श्री राकेश साहू ने कबीरधाम जिले में पदस्थ श्रम पदाधिकारी श्री शोएब कॉजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित किया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि श्री शोएब कॉजी, श्रम पदाधिकारी, कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला कबीरधाम […]
एनीकट, व्यपवर्तन एवं जलाशय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत 19 हितग्राहियों को 58.27 लाख से अधिक का मुआवजा वितरित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2022/ जिले में तीन सिंचाई योजनाओं मसूरीखार एनीकट, दर्री व्यपवर्तन और सोनकछार जलाशय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत 19 हितग्राहियों को 58 लाख 27 हजार से अधिक का मुआवजा वितरित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में सिंचाई रकबा बढ़ाने […]