अम्बिकापुर 01 जून 2023/ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के अधीक्षक ने बताया है कि जी-20 भारत 2023 वसुधैव कुटुम्बकम जनभागीदारी इवेंट के अंतर्गत 01 जून से 15 जून 2023 तक विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून को पोस्टर अनावरण तथा जी-20 क्विज प्रतियोगिता, 02 जून को प्रभात फेरी, 03 जून को स्वच्छता कैम्पेन, 05 जून को वृक्षारोपण, 06 जून को रंगोली प्रतियोगिता, 07 जून को कैरियर काउंसलिंग 10 जून को निबंध प्रतियोगिता, तथा 13 जून को योगा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।