आज से नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे
दुर्ग, 01 जून 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के तहत दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह पश्चिम तथा नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक 14 अम्बेडकर नगर के रिक्त पार्षद पद के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 02 जून 2023, शुक्रवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रकाशन के तत्काल बाद रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 09 जून 2023 अपरान्ह 3.00 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 10 जून 2023 दिन शनिवार प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जून 2023 दिन सोमवार अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन (रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा) 12 जून 2023 सोमवार को अभ्यर्थिता वापसी के बाद की जाएगी। मतदान आवश्यक होने पर संबंधित वार्ड में 27 जून 2023 मंगलवार को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। 30 जून 2023 शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी।