कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली बैठक
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर दिए निर्देश
कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 01 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री महोबे ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, आरईएस और सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों की जानकारी ली और कार्य में गुणवत्ता लाने तथा समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश को दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसके लिए कबीरधाम जिले के स्वास्थ्य विभाग को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अस्पतालों में दवाई की पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। भारत सरकार ने बोड़ला विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड में शामिल किया है। इस क्षेत्र में अधिक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राथमिकता में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री महोबे ने इस दौरान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, त्रैमासिक जन बुखार सर्वेक्षण, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एनआरसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कार्यों की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ सुजाय मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कोर योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य प्रदेश के कठिन व दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ नर्स की पदस्थापना के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत अति आवश्यक मानव संसाधन की निरंतरता को प्रोत्साहन करते हुए स्वास्थ सुविधा में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी कबीरधाम से समन्वय कर टीबी के मरीजों के लिए सी मार्ट से पोषण आहार कीट तैयार किया जा रहा है। अब तक कुल 120 निक्षय मित्र का पंजीयन किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की कर्मचारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को सहायता प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों का निरीक्षण कर कार्यो में प्रगति लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री महोबे ने पीडब्ल्यूडी, आरईएस और सीजीएमएससी द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता लाने, समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ के संबंध में सभी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। जिन स्थानों पर इंफ्राट्रक्चर की आवश्यकता है, उसके लिए प्रपोजल तैयार करे। इस दौरान निर्माण एजेंसी ने स्थल पर आने वाली समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि स्थान के लिए कोई समस्या आती है तो एसडीएम से समन्वय कर दूर करे। उन्होंने विकासखंडवार प्रत्येक निर्माण कार्य की समीक्षा कर कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए बीएमओ और इंजीनियर निर्माण स्थल का निरीक्षण करे। जहा समस्या आ रही है उसका निराकरण करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी, सिविल सर्जन डॉ. एम सूर्यवंशी, डीपीएम श्रीमती सृष्टी शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।