छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

मुंगेली, जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज प्रातः जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में आयोजित होने वाले 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। खेल प्रशिक्षण के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, ताईक्वांडो, मलखम, बैडमिंटन आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह जिला मुख्यालय के दाउपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्हालीबॉल, विकासखण्ड पथरिया के शा.उ.मा.वि. पड़ियाईन में तीरंदाजी, विकासखण्ड लोरमी के शा.उ.मा.वि. डोंगरिया में टेबल टेनिस, शा.उ.मा.वि. गोड़खाम्ही में बॉक्सिंग, विकासखण्ड मुंगेली के शा.उ.मा.वि. दशरंगपुर में तलवारबाजी, शा.पू.मा.शा. गीधा में कबड्डी खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में उपस्थित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से बातचीत भी की और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रात्रि अभ्यास के दौरान ग्राउण्ड में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने के साथ ही प्रशिक्षण शिविर में बास्केटबाल एवं लान टेनिस को भी शामिल करने तथा प्रशिक्षक की भी व्यवस्था करने के निर्देश खेल अधिकारी को दिए। उन्होंने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के समीप लान टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस और व्हालीबाल मैदान के लिए भी स्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल, मुंगेली तहसीलदार श्री शेखर पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

प्रशिक्षण शिविर में इनके द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

   वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कराते प्रशिक्षण श्री मोहन लहरी, तीरंदाजी प्रशिक्षण श्री अजय बघेल, टेबल टेनिस प्रशिक्षण श्रीमती किर्ती सिंह, बाक्सिंग प्रशिक्षण श्री सुबोध सिंह, तलवारबाजी प्रशिक्षण श्री जावेद कोशले, क्रिकेट प्रशिक्षण श्री जलेश यादव, फुटबाल प्रशिक्षण श्री अनिल विश्वकर्मा, मलखम प्रशिक्षण श्री राजेन्द्र भारती, ताइक्वाण्डों प्रशिक्षण श्री गीरधर सोनवानी, बैडमिण्टन प्रशिक्षण श्री विनोदी गोयल, व्हॉलीवाल श्री विजय वर्मा, बास्केटबाल प्रशिक्षण श्री राजेन्द्र साहू और कबड्डी प्रशिक्षण श्री रोहित यादव द्वारा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *