दो सौ से अधिक पुनः संचालित स्कूल के एक हजार बच्चे पहली बार बीजापुर मे पहुंचकर विभिन्न गतिविधियों को सीख रहे हैअंदरुनी क्षेत्रों के बच्चों को एक साथ देखकर भावुक हुए कवासी लखमा उनके साथ जमकर थिरके, फूल माला से बच्चों का आत्मीय स्वागत उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ह्रदय से दिया धन्यवाद
बीजापुर, जून 2023- छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर मे है इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अभिनव पहल समर कैम्प का अवलोकन किया मंत्री श्री कवासी लखमा के बहुत भावनात्मक पल था जब बच्चों के बीच पहुंचे और भावुक इसलिए हो गए कि एक हजार से अधिक बच्चे जो सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र के है जो पहली बार एक साथ बीजापुर मे उत्साहपूर्वक गतिविधियां सीखते दिखे। ज्ञात हो कि सन् 2005 के दौरान सलवा जुडूम के समय हजारों स्कूले बंद हो गई थी जिसमें केवल बीजापुर के ही 300 स्कूल बंद हुए थे जिसे प्राथमिकता देते हुए आदिवासी बच्चों के बेहतर भविष्य ध्यान में रखते हुए मंत्री श्री कवासी लखमा और क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी ने प्रयास किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संवेदनशील पहल करते हुए शिक्षा पर सबका अधिकार है तो आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित क्यो हो करके इन बंद स्कूलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुनः संचालित कराया गया ।अभी बीजापुर मे 200 स्कूलों को पुनः संचालित कराया जा रहा है। उन स्कूलों के बच्चों में आत्मविश्वास भरने उनके प्रतिभा को निखारने के लिए एक साथ एक हजार बच्चों को समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां सिखाई जा रही है जिसमें सभी प्रकार के खेल, नृत्य, वादन, मूर्ति कला, चित्रकारी सहित बच्चों के रुचि के अनुसार उनको उन विद्या मे निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा वह स्वयं पढ़ाई से वंचित रहा है इसलिए पढ़ाई के महत्व को बहुत अच्छे से समझते हैं और वह नहीं चाहता कि कोई भी गरीब, आदिवासी बच्चा पढ़ाई से वंचित हो इसलिए हमने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय शिक्षित युवाओं के सहयोग से स्कूलों को खोला है और उन युवाओं को शिक्षादूत के रूप में चयन कर रोजगार से जोड़े है यह पहल बहुत ही सराहनीय है जिसके क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जिला प्रशासन के पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। वहीं बच्चों के साथ मंत्री श्री कवासी लखमा ने जमकर नृत्य किया, छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अंग्रेजी, हिन्दी एवं गोण्डी, हल्बी में गीत सुनकर बच्चों को शाबासी दी और प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को इस सराहनीय कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने मंत्री को समर कैम्प के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस इवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू कश्यप, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री केएस मशराम सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
त्वरित प्रक्रिया तंत्र समिति का गठन
बीजापुर, जून 2023- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर अंतर्गत सोशल मीडिया, टीवी चैनलों, समाचार वेब पोर्टल एवं विभिन्न समाचार पत्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपीएटी तथा भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रसारित गलत एवं निराधार आक्षेपों की सूचना प्राप्त होने संबंधी प्रमुखों पर कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को प्रतिवेदित करने हेतु जिला स्तर पर त्वरित प्रक्रिया तंत्र समिति का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सदस्य निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीजापुर, प्रभारी अधिकारी इवीएम जिला कोषालय अधिकारी, प्रभारी अधिकारी शिकायत डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी मीडिया सहायक संचालक जनसंपर्क को नियुक्त किया गया है।
बीजापुर में 5 दिवसीय माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन बीजापुर, जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 5 दिवसीय माहवारी जागरूकताअभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में डीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत गांव में उपस्थित इंटर्न सुश्री समीक्षा एवं मौसमी के द्वारा गांव के महिलाओ एवं बच्चो को माहवारी सम्बंधित जानकारी देने के लिए धनोरा के आंगनवाड़ी में एकत्रित किया गया जिला कार्यालय से उनके सहयोग के लिए वर्ल्ड विज़न युनिसेफ से पदस्थ जिला समन्वयक शानू बिस्वास भी उपस्थित होकर सभी महिलाओ और बच्चो को माहवारी एवं स्वछता से सम्बंधित जानकारी दी गई। सुश्री मौसमी एवं समीक्षा के द्वारा धनोरा के सरपंच श्री हरीहर साहनी के सहयोग से वहां उपस्थित सभी में होने वाले फायदे को भी समझाया गया।
संकनपल्ली जैसे सुदूर क्षेत्र पहली बार पहुंचे मंत्री श्री कवासी लखमा22 करोड़ से अधिक राशि के सड़क, पुल-पुलिया सहित बुनियादी सुविधाओं का दिया सौगातविकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जरूरी है -श्री कवासी लखमा बीजापुर, जून 2023- छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य कर, आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दूसरे दिन जिले के सुदूर क्षेत्र उसूर ब्लॉक के ग्राम संकनपल्ली पहुंचे ।श्री कवासी लखमा पहले मंत्री है जो इस सुदूर क्षेत्र में पहुंचा है।मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का विशाल जन समुदाय ने गाजे-बाजे एवं उत्साह के साथ किया आत्मीय स्वागत।लोकार्पण और भूमीपूजन के दौरान मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग यहाँ के ग्रामीण करते रहे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है अभी जिन जिन सुविधाओं से वंचित रहा है उसे हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हम सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार इस क्षेत्र में करेंगे ताकि हमारा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हो सके सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं से विकास होगा और हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकेंगे। इस क्षेत्र के पांच पंचायतों को 22 करोड़ से भी अधिक राशि का सौगात मिला जिसके अन्तर्गत 3 करोड़ 60 लाख की लागत से कोंगूपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से संकनपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 11 करोड़ की लागत से चिंतावागु नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 3 करोड़ 25 लाख की लागत से एंगपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण सहित ग्राम पंचायत संकनपल्ली मे आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 6.00 मीटर स्पान मुख्य मार्ग से चिंतनपारा के मध्य, 2 मीटर स्पान पुलिया मुख्य रोड से नया पारा के मध्य मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण कार्य 01 किलोमीटर मुख्य मार्ग से नयापारा तक प्राथमिक शाला भवन। ग्राम पंचायत एंगपल्ली मे प्राथमिक शाला निर्माण कार्य, 2 सड़क मिट्टी मुरूम 1-1 किलोमीटर। ग्राम पंचायत ईलमिड़ी मुख्य मार्ग से चमारपारा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, मुख्यमार्ग ईलमिड़ी से मातागुड़ी के मध्य आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया। ग्राम पंचायत सेमलडोडी सोडीपारा से छाटापारा नदीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, ततीपारा से इंदिरापारा गली रोड के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया, रंगमंच, रपटा निर्माण कार्य सेमलडोडी। ग्राम पंचायत लंकापल्ली चिंतनपारा से माडवीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 1 किलो मीटर, सरपंचपारा से गौठान के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 2 मीटर स्पान पुलिया, जिनिप्पा से लंकापल्ली तक मुरमीकरण निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, ईलमिड़ी से लंकापल्ली मार्ग पर रपटा निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत गलगम गुजेपरती प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य गुजेपरती, प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य नडपल्लीI इसी तरह 98 लाख रूपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गलगम में 5 नग व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य एवं पुनः संचालित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत आईपेंटा में पुनः संचालित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत संकनपल्ली में संकनपल्ली मुख्य मार्ग से आवर्ती चारागाह तक 1000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, संकनपल्ली मुख्य मार्ग से चिंतनपारा तक 2000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, नयापारा फरसापल्ली से 1000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य एंगपल्ली एवं प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य रंगईगुड़ा एंगपल्ली। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। जिसमें व्यक्तिगत वनअधिकार पत्र 41 हितग्राहियों को, 57 सामुदायिक वन अधिकार पत्र 50 नग सिलाई मशीन, शाकम्भरी योजना के तहत 5 नग डीजल पंप समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसिकल एवं बैशाखी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी सहित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
गौठान बना नियमित आमदनी का जरिया बीजापुर, जून 2023- भैरमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पातरपारा में स्थित गौठान महिला स्व सहायता समूह के लिए नियमित आमदनी का जरिया बन गया है। यह हम नहीं कह रहे है अपितु गौठान संचालन में लगी हुई संतोषी स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है।
स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती हेमबती कुदराह ने बताया कि गौठान का संचालन समूह के द्वारा किया जा रहा है। ठंडी के मौसम में गौठान में खाली भूमि में सब्जी उत्पादन कर उन्होंने 60 हजार रूपये से अधिक की आमदनी अर्जित की है। वर्तमान में अण्डा उत्पादन कार्य से महज 3 माह में 18 सौ से अधिक अण्डे का विक्रय आस पास की आंगनबाड़ी में की है। जिससे उन्हें 12 हजार से अधिक रूपये प्राप्त हुए हैं। उसी प्रकार गोबर से वर्मी खाद भी तैयार कर रही हैं। इस तरह विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर हम महिलाएं नियमित आमदनी प्राप्त कर रही हैं।