जगदलपुर, 02 जून 2023/ कौशल प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर द्वारा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु टायपिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा हेतु सहायक ग्रेड-03 व डाटा एंट्री आॅपरेटर के पद हेतु आवेदन कर रहे हैं वे हिंदी, अंग्रजी टायपिंग प्रशिक्षण हेतु अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 11 से 3 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं।