सभी विकासखण्डों हेतु अधिकारियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
रायपुर 02 जून 2023/ ग्रीष्म काल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपखंड स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला रायपुर द्वारा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उसमें सहायक अभियंता श्री एस. के सोनी (मो.नं. 93404-07562) को विकासखण्ड धरसींवा/तिल्दा हेतु, उप अभियंता श्री अविनाश एक्का (मो.नं. 94252-16040) को विकासखंड तिल्दा हेतु, उप अभियंता श्री एस.के. वर्मा (मो.नं. 93405-03357) एवं श्री मिलन घृतलहरे (मो.नं. 98261-81269) को विकासखण्ड धरसींवा हेतु, सहायक अभियंता श्री दीपक कोहली (मो.नं. 91312-79292) को विकासखण्ड अभनपुर/आरंग हेतु, उप-अभियंता श्री सरीता महेश कुमार, (मो.नं. 79878-95255) एवं विकासखंड प्रभारी श्री नेतराम वर्मा ( मों.नं. 93027-33014) को विकासखण्ड अभनपुर हेतु, उप-अभियंता सुश्री रानू दिनकर (मों.नं. 87709-22811) एवं श्रीमती शुभ्रा बघेल (मो.नं 94258-88356) को विकासखण्ड आरंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी मानचित्रकार (सिविल) श्री आलोक जाधव (मो.नं. 98264-71043) को नियुक्त किया गया है। तथा खंड कार्यालय के (दूरभाष नम्बर 0771-2582223) पर भी संपर्क किया जा सकता है।