छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना का समन्वय बनाकर करें कार्य: डॉ. ज्योति पटेल

  • नवागढ़ जनपद पंचायत की गोधन न्याय योजना, पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
  • जांजगीर चांपा। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी के साथ वर्मी कंपोस्ट का निर्माण गंभीरता के साथ किया जाना है। जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव और कृषि विभाग के एआरईओ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की गौठान के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित नवागढ़ जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक लेकर ने कही।
  • जिला पंचायत सीईओ ने नवागढ़ जनपद पंचायत की एक-एक गौठान की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि गौठान में पशुपालकों से नियमित रूप से गोबर की खरीदी की जाना है। गोबर खरीदी के बाद स्व सहायता समूह के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट तैयार कराना है। इस दौरान सचिव और एआरईओ की महत्वपूर्ण भूमिका है, दोनों आपसी समन्वय से इस पूरी प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ ने नोडल अधिकारी, सचिव, एआरईओ के साथ स्व सहायता समूह की नियमित बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक गोधन न्याय योजना के ऐप में सभी ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए। बैठक में तालाब को पट्टे पर दिए जाने, महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी भी ली।
  • पीएम आवास (ग्रामीण) पर करें फोकस
  • जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना की समीक्षा लेते हुए ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक को फोकस करते हुए आवास निर्माण को पूर्ण करने कहा। उन्होंने आवास हितग्राही की सूची के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राही के खातों में राशि पहुंचने के बाद आवास को लंबित नही रखना है। आवास निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग करते हुए कार्य करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *