–गौठानों में गोबर की खरीदी कर तैयार कराएं वर्मी कम्पोस्ट
— जनपद पंचायत बम्हनीडीह में गोधन न्याय योजना, पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक
जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने गुरूवार को जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीपीडीपी, मिशन लाइफ, 15 वें वित्त सहित विभिन्न योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों के आवास समय सीमा के भीतर पूर्ण होने चाहिए। आवास निर्माण के दौरान किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिपं सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत तीसरे किस्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आवास 15 जून तक पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम किस्त प्राप्त हुआ है उन आवास का कार्य शुरू कराएं और बचे हुए आवास को किस्त भुगतान करने की प्रक्रिया करें। उन्होंने कहा कि आवास हितग्राहियों के सौ फीसदी आधार सेडिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन आवास हितग्राहियों की मृत्यु हो गई है उन हितग्राहियों का प्रतिवेदन तैयार कर ग्रामसभा से अनुमोदन कराकर जनपद पंचायत में जमा कराएं। जिला पंचायत सीईओ ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोबर की खरीदी प्रत्येक गौठान में सुनिश्चित की जाए। इस दौरान गोबर खरीदकर उससे वर्मी कम्पोस्ट समूह तैयार करें। ताकि आगामी फसल के लिए किसानों को खाद की कोई कमी न रहे। बैठक में उन्होंने सचिवों से गोठान को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। गौठान में आजीविका गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालित की जाए। उन्होंने सचिवों से कहा जिले की बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद में रीपा के माध्यम से गोबर पेंट तैयार किया जा रहा है, इससे शासकीय कार्यालयों, नवनिर्मित भवनों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रो, आदि में गोबर पेंट से ही रंगाई पुताई की जानी है। बैठक में उपसंचालक श्री अभिमन्यु साहू, जनपद पंचायत सीईओ श्री कुबेर उरेती, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सचिव सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिशन लाइफ:- पर्यावरण को बचाने ली शपथ
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सभाकक्ष में मिशन लाइफ के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन डॉ. ज्योति पटेल ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारियों ने कहा कि पर्यावरण को बचाने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाकर अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान उपसंचालक श्री अभिमन्यु साहू, जनपद पंचायत सीईओ श्री कुबेर उरेती सहित जनपद पंचायत अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।