छत्तीसगढ़

रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग देने वाले पुरस्कार हेतु 5 जून तक कर सकते है आवेदन

जगदलपुर, 02 जून 2023/ विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 के अवसर पर राजभवन, रायपुर के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले से सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता, राज्य में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाली महिला, सर्वाधिक बार रक्त डोनर विद्यार्थी, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले शासकीय कर्मचारी, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रेडक्रॉस जिला संगठक, रेडक्रॉस को रक्तदान शिविर आयोजन में सहयोग करने वाले श्रेष्ठ संगठन, सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, औद्योगिक संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थाओं के अन्तर्गत आने वाले रक्तदाताओं,संगठन,संस्था-संस्थान की सूची इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बस्तर के ईमेल आईडी इंेजंततमकबतवेे/हउंपसण्बवउ पर  05 जून 2023, समय सांय 5.00 बजे तक भेजा सकता है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस के अनुमोदन उपरांत उपरोक्त वर्ग अन्तर्गत सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता रक्तदान शिविर आयोजन में सहयोग करने वाले संगठनध्संस्थाध् संस्थान का नाम, सम्मान हेतु राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *