छत्तीसगढ़

अन्य राज्यों, जिलों से रोग ग्रस्त पशुओं को जिले में प्रवेश प्रतिबंध

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जारी किया आदेश

जिले के सभी नाकों, चेकपोस्ट में सतत् निगरानी रखने के दिए निर्देश

कवर्धा, 02 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने निर्देश पर पशुधन विकास विभाग द्वारा संक्रामक बीमारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और टीकारण अभियान शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में “लम्पी स्किन रोग” की रोकथाम के लिए समस्त नाकों, चेकपोस्ट में कार्यरत अधीनस्थ कर्मचारियों को सतत् निगरानी, रोग ग्रस्त (लक्षण युक्त) पशुओं के जिले में प्रवेश को रोकने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री महोबे ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश में बताया गया है कि अन्य राज्यों, जिलों से रोग ग्रस्त पशुओं को जिले में प्रवेश नहीं होने से कबीरधाम जिले में प्रवेश को नियंत्रित किया जा सकता है।
जारी आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के पड़ोसी राज्यों के गौ-वंशीय तथा भैंस-वंशीय पशुओं में “लम्पी स्किन रोग” का प्रकोप निरंतर बना हुआ है तथा कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा विकासखण्ड के कुछ पशुओं में “लम्पी स्किन रोग” के सामान लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। “लम्पी स्किन रोग” गौ-वंशीय तथा भैंस-वंशीय पशुओं में होने वाला एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है, जो मच्छरों, मक्खियों तथा किलनियों के काटने से एवं रोग ग्रस्त पशु के संपर्क में आने से अन्य स्वस्थ पशुओं में फैलता है। इस रोग में बुखार के साथ पशुओं के पूरे शरीर पर छोटी-छोटी गुठलियाँ बन जाती है, जो बाद में घाव में बदल जाते हैं। उक्त रोग के रोकथाम के लिए रोग ग्रस्त (लक्षण युक्त) पशुओं के कबीरधाम जिले में प्रवेश को रोकने के लिए जिले में स्थित नाकों, चेकपोस्ट पर सतत् निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *