छत्तीसगढ़

*केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री भूटिया ने अमृत सरोवर लमना और मड़ई का किया निरीक्षण*

*लबालब जलभराव के लिए अमृत सरोवर मड़ई की गहराई बढ़ाने दिए निर्देश*
*सरोवर की उपयोगिता सहित आजीविका गतिविधियों के संबंध में समूह की महिलाओं से की चर्चा*
*व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने और स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को दी सलाह*
            गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 जून 2023/ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कर्मा जिम्पा भूटिया ने आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत लमना और मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ई में नव निर्मित अमृत सरोवरों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने अमृत सरोवरों का निर्माण निर्धारित मापदंडों और केंद्रीय गाईडलाइन के अनुसार होने के तहत सरोवर का इस्टीमेट, क्षेत्रफल, गहराई, जलभराव का स्रोत, कैच ट्रीटमेंट एरिया का प्लान, सरोवर निर्माण में महिला समूहों की सहभागिता, सरोवर की उपयोगिता आदि की जानकारी ली। उन्होने लबालब जलभराव के लिए अमृत सरोवर मड़ई की गहराई बढ़ाने निर्देश दिए। श्री भूटिया ने मौके पर ही मूल्यांकन प्रतिवेदन मोबाइल एप्प के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय को प्रेषित भी किया।             केंद्रीय संयुक्त सचिव श्री भूटिया ने लमना की वंदना महिला स्व सहायता समूह और मड़ई की हरियाली महिला स्व सहसता समूह की महिलाओं से चर्चा कर सरोवर निर्माण में उनकी सहभागिता और सरोवर की उपयोगिता के बारे में पूछताछ की। महिलाओं ने सरोवर का उपयोग मछली पालन, निस्तार, सामाजिक कार्यो, सिंचाई, सरोवर के मेंढ़ों पर छायादार एवं फलदार पौध रोपण करने आदि की जानकरी दी।              श्री भूटिया ने महिलाओं से मिलकर प्रसंन्ता व्यक्त की उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालण ग्रामीणों की सुख-सुविधा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होने केंद्र सरकार द्वारा लखपति दीदी नाम की योजना चलाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत समूह की प्रत्येक महिला को हर महीने 10 हजार रूपए कमाने की मुहिम चल रही है। इस योजना के तहत देश भर में 10 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। अब तक लगभग 8 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी है। उन्होने समूह की महिलाओं को कौशल विकास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर बैंको से लोन लेने और ब्यूटीशियन, सिलाई, कैटरिंग, टेंट आदि विभिन्न व्यवसाय के जरिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग रायपुर से आए संयुक्त आयुक्त श्री दीपक शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता श्री विनय गुप्ता, जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जनपद सीईओ गौरेला डॉ संजय शर्मा एवं मरवाही डॉ राहुल गौतम सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, ग्रामीण यांत्रिती सेवा आदि विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *