45 करोड़ 44 लाख रूपए से अधिक के 10 विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन
-26 करोड़ 70 लाख की लागत से निर्मित बड़ा तालाब के रूप में नगरवासियों को कुम्हारी के हृदय स्थल पर मिला भव्य मनोरंजन स्थल
-31 लाख की लागत से कुगदा में उद्यान निर्माण कार्य
-35 लाख की लागत से डॉ बी आर आम्बेडकर सर्व समाज भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य
-43 लाख की लागत से कुम्हारी के सैजेस में 5 अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण
दुर्ग, जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में 02 जून को नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत कुल 174 करोड़ 45 लाख रूपए से ज्यादा की लागत के 19 कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। 45 करोड़ 44 लाख 66 हजार रूपए के 10 विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्याे का लोकार्पण किया, जिसमें 26 करोड़ 70 लाख 62 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत बड़ा तालाब कुम्हारी का सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य, 80 लाख रूपए की लागत से वार्ड 16 परसदा में राजीव भवन निर्माण, 1 करोड़ 8 लाख 91 हजार रूपए की लागत से जंजगिरी चौक से टोल प्लाजा तक म्यूरल आर्ट, लेेंड स्केपिंग एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य, 35 लाख 47 हजार रूपए की लागत से डॉ. बी आर अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य, 50-50 लाख रूपए की लागत से महामाया उद्यान में अतिरिक्त विकास कार्य एवं मंदिर परिसर में डोम निर्माण कार्य, 31 लाख 9 हजार रूपए की लागत से कुगदा में उद्यान निर्माण कार्य, 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में प्रेस क्लब के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 88 लाख 52 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रं. 12 व 16 में विभिन्न विकास कार्य एवं 14 करोड़ 10 लाख 55 हजार रूपए की लागत से नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 9 कार्याे का भूमिपूजन किया गया, जिसके अंतर्गत अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत जल प्रदाय योजना हेतु 124 करोड़ 4 लाख, बी.टी. रोड वाईंडिनिंग कार्य हेतु 3 करोड़ 31 लाख 52 हजार, वार्ड क्र. 17, 19, 23 एवं 24 में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य हेतु 49 लाख 31 हजार, परसदा, कुगदा एवं जंजगिरी गौठान में कंपोस्टिंग शेड निर्माण हेतु प्रत्येक गौठान के लिए 12 लाख 38 हजार, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी में 05 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 43 लाख 81 हजार, वार्ड क्र. 16 में नीलकंठ साहू घर से राजेश यादव घर तक बीटी रोड वाईंडिनिंग कार्य हेतु 11 लाख 14 हजार एवं वार्ड क्र. 16 परसदा में जागृत होटल से लीला साहू घर तक बीटी रोड रेनोवेशन कार्य हेतु 24 लाख 83 हजार रूपए के कार्य सम्मिलित हैं।