मोहला, जून 2023। जिले में ओस्तवाल फोस्केम इंडिया लिमिटेड ग्राम ओजायदा, भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि जेडएन-एसएसपी 16 प्रतिशत और मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड यूनिट-II गांव सोराड, जिला सागर मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित एनपी 20:20:0:13 का अमानक घोषित होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अधिसूचित प्राधिकारी उर्वरक एवं उप संचालक कृषि श्री आरके पिस्दे ने बताया कि ओस्तवाल फोस्केम इंडिया लिमिटेड ग्राम ओजायदा, भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि जेडएन-एसएसपी 16 प्रतिशत का नमूना आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भर्रीटोला विकासखंड मानपुर से लिया गया। इसी तरह मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड यूनिट-II गांव सोराड, जिला सागर द्वारा निर्मित एनपी 20:20:0:13 का नमूना आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भर्रीटोला विकासखंड मानपुर से लिया गया। नमूने को उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर में विश्लेषण उपरांत अमानक घोषित होने पर उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण व विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।