तिथि संशोधित कर 07 जून 2023 को खोला जाएगा निविदा
बीजापुर 05 जून 2023- जिला बीजापुर अंन्तर्गत बाड़ी विकास हेतु हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं किट वितरण करने निविदा आमंत्रित कि गई है। प्राप्त निविदा को समिति के समक्ष 06 जून 2023 को खोला जाना था। उक्त तिथि को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 07 जून 2023 को दोपहर 3 बजे कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर के सभा कक्ष में समिति के समक्ष खोला जाएगा।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
बीजापुर 05 जून 2023- निर्धारित मतदान केन्द्र के बूथलेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे का कार्य 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक होना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 02 अगस्त 2023 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जावेगा। 02 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी मतदान केन्द्रों में मौजूद अभिहित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा आपत्ति निराकरण के लिए इस बीच 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। प्राप्त शिविरों में दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर तक किया जावेगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक तैयार मतदाता सूची के हेल्थ पैरामीटर्स की जांच और आयोग से इसके अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने के बाद दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। बैठक में श्री नारायण प्रसाद गवेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएस ठाकुर चुनाव पर्यवेक्षक एंव जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीजापुर वनमण्डल द्वारा जिले में संचालित 07 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कुल 210 नग फलदार वृक्षरोपण किया
बीजापुर 05 जून 2023- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीजापुर वनमण्डल द्वारा जिले में संचालित 07 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कुल 210 नग फलदार वृक्षरोपण किया। वृक्षारोपण में ग्राफ्टेड फलदार जैसे आम, अमरूद, चीकू पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्य में विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ में भाग लिया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने प्रत्येक नागरिकों को संदेश दिया कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देवें एवं पर्यावरण को संरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले वासियों से अपील की सुरक्षा में तैनात जवानों को कैम्प, थाने एवं अन्य प्रतिष्ठानों में पेड़ गर्मी में सहारा देते हैं साथ ही खाने-पीने के पदार्थ पेड़ ही उपलब्ध कराते हैं इसलिए वृक्षारोपण जरूर करें। वनमण्डलाधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल ने बताया कि पेड़ों का मनुष्य के जीवन में अभिन्न अंग है, मनुष्य के जन्म से अंतिम यात्रा तक वृक्ष उनके साथ रहते हैं। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे साथ ही आवापल्ली में जनपद अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम तथा मद्देड़ एवं भोपालपटनम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जबकि कुटरू में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू कश्यप ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
राजस्व विभाग अंतर्गत निकले विज्ञापन में आंशिक संशोधन
कौशल परीक्षा में चयन हेतु निर्धारित कुल अंक मे 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा
बीजापुर 05 जून 2023- राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (अनुभाग/ध्तहसील कार्यालय) तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी सहायक ग्रेड-03, स्टेनो टायपिस्ट, भृत्य, अर्दली, चौकीदार, फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जारी विज्ञापन क्रमांक -08 चयन की प्रक्रिया (1) में चयन हेतु आयोजित कौशल परीक्षा के निर्धारित कुल अंक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन में विचार योग्य होंगे का लेख किया गया था। उक्त के स्थान पर चयन हेतु आयोजित कौशल परीक्षा में उर्त्तीण होना अनिवार्य होगा।