विभिन्न विकासखंडों में विश्व पर्यावरण दिवस पर किए गए विविध आयोजन
रायगढ़, जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम पंचायत गोपालपुर के अमृत सरोवर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण की महत्ता बताई।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में वृक्षारोपण करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों को बारिश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विविध कार्य किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत जल स्त्रोतों को सहेजने और संवर्धन के काम किए जा रहा है। इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृहत स्तर पर पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा।
आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, महिला समूह के सदस्य एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति रही। इसी क्रम में जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण और जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मुरा में मनरेगा अंतर्गत वृक्षमाला कार्यक्रम के तहत नदी तट पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी श्री अवधराम पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री कन्हैया पटैल, कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र, तकनीकी सहायक, सचिव, सरपंच, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
रंगोली बनाकर किया गया पर्यावरण जन जागरूकता
पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मौहापाली एवं गुर्दा के अमृत सरोवर स्थल पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर जन जागरूकता का प्रसार किया गया।