जगदलपुर, 06 जून 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में सत्र 2023-24 तथा 2023-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर के प्राचार्य श्री परमेश्वर ईडपाचे ने बताया कि प्रवेश लेने हेतु इच्छुक आवेदक बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पद वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। संस्था में एनसीव्हीटी व्यवसाय कोपा, विद्युतकार, फिटर, डीसीएम, एमएम की, स्टेनो हिन्दी एवं वेल्डर उपलब्ध है। जिनमें प्रवेश हेतु आवेदन किया जा सकता है। एक बार में अधिकतम 10 व्यवसाय तथा 10 संस्थाओं का चयन किया जा सकता है। आवेदन की तिथि 01 जून से 11 जून तक निर्धारित है, जिसके उपरांत मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रशिक्षणार्थी की आयु 01 अगस्त 2023 को ड्राइवर कम मैकेनिक हेतु 18 वर्ष तथा शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। आवश्यक तथा वांछित दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।