कलेक्टर ने ली विभिन्न राजनैतिक दलों व मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक
मुंगेली, जून 2023// भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एफएलसी, एस.एस.आर, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, नवीन मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने विभिन्न राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए जाने वाले तैयारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी का सहयोग जरूरी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 16 जून से 23 जून तक प्रातः 09 बजे से शाम 07 बजे तक प्रतिदिन इव्हीएम/व्हीव्हीपेट मशीनों का एफएलसी किया जाएगा। मशीनों के एफएलसी कार्य सम्पादन हेतु ईसीआई हैदराबाद से 09 इंजीनियर उपस्थित रहेंगे। एफएलसी के समय जनदर्शन सभाकक्ष में उपस्थिति पंजी रखी जाएगी, जिसमें अपनी जानकारी प्रविष्ट करनी होगी एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। 13 जून को प्रातः 10.30 स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। जिले के लिए 1227 बीयू, 729 सीयू और 760 व्हीव्हीपेट प्राप्त हुआ है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली हेतु घर-घर सर्वे 23 जून तक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली हेतु घर-घर सर्वे बी.एल.ओ. द्वारा 23 जून तक किया जाएगा। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण 24 जून से 24 जुलाई तक किया जाएगा। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक नहीं होना चाहिए। अच्छे फोटोग्राफ्स लेने, डबल नाम विलोपित करना तथा मृत व्यक्तियों के नाम को विलोपित करने संबंधी विसंगतियां दूर कर निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 02 अगस्त को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार (संशोधन) इत्यादि कार्य 02 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। अगस्त माह में 12, 13, 19, 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर 18 वर्ष आयु पूर्ण नागरिकों को निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। दावा आपत्ति का निराकरण 22 सितम्बर तक किया जाएगा तथा अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्थानीय निर्वाचन के संबंध में दी जानकारी, 27 जून को होगा मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 जिले में नाम निर्देशन की सूचना का प्रकाशन 02 जून को किया जा चुका है। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झिरिया व गैंजी और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम गोइन्द्रा में सरपंच पद हेतु तथा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रीतालाब (बी.), पीपरखुंटी के वार्ड क्रमांक 02 पंच पद हेतु नाम निर्देशन लिया जा रहा है। इसी प्रकार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम गोइन्द्रा में सरपंच पद के लिए तथा टिकैतपेण्ड्री वार्ड क्रमांक 01 में पंच पद हेतु नाम निर्देशन लिया जा रहा है। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जून 03 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा संवीक्षा 10 जून को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 जून 03 बजे तक एवं प्रतीक चिन्हों का आबंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 03 बजे के बाद किया जाएगा। मतदान 27 जून को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक किया जाएगा तथा मतगणना 27 जून को मतदान समाप्ति के बाद किया जाएगा। आवश्यक होने पर तहसील या खण्ड मुख्यालय पर 28 जून को बुधवार को 03 बजे से किया जाएगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को प्रातः 09 बजे खण्ड मुख्यालय में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दल और प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।