छत्तीसगढ़

डी एम इंटर्न्स के साथ जिला कलेक्टर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों की विकास आधारित बैठक

बीजापुर 07 जून 2023- नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में युवा गतिविधियों एवं विकास की यात्रा को नया मार्ग दिखाने के लिए जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की नई पहल डी एम इंटर्नशिप में शामिल हुए युवाओं के साथ हुई प्रथम बैठक। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों जिसमें महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत, मनरेगा, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, क्रेडा एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे। बैठक में सभी डी एम इंटर्न्स ने अपने गाँव के प्रवास के दौरान सरकारी कार्यों को लेकर हुई प्रगति और उस से जुड़ी बाधाओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने समाधान प्रस्तुत करने में सहयोग किया। इंटर्न्स ने इस दौरान गाँव में हुए सांस्कृतिक, भौगोलिक एवं भाषिक नवीन अनुभूतियों को भी अधिकारियों के साथ साझा किया। गाँव में अपने प्रवास के दौरान दृष्टि गोचर होने वाली विभिन्न गतिविधियों, विभागों की सफलताओं, नवाचारों आदि के बारे में चर्चा करते हुए इंटर्न्स एवं अधिकारी उत्साहित दिखे। इंटर्न्स के अवलोकनों एवं निष्कर्षों को सभी विभागों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए उनके सुझाए उपायों को भविष्य की योजनाओं में शामिल करने की सहमति दी। चर्चा में जल संसाधन, आंगनबाड़ी, माहवारी स्वछता, पंचायत, ग्राम सभा, गोंठान, हेल्थ एवं वेलनेस्स सेंटर के साथ ही रोजगार अवसरों के सृजन की बात हुई। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने इंटर्न्स को विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव भी दिए।  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया की यह इंटर्नशिप कार्यक्रम जिला प्रशासन में नागरिकों की सतत भागीदारी, युवाओं में जागरूकता, सरकारी योजना एवं सुविधाओं की उचित लाभार्थियों तक पहुँच एवं सरकार.समाज सहयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। इस इंटर्नशिप की संकल्पना श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बिलासपुर स्थित श्री गुरु घासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ मिल कर बनाई। सघन परिचर्चा के बाद विश्वविद्यालयों से प्राप्त आवेदनों  में से चयनित आठ आवेदनों को प्रथम चरण में चुना गया। इन आठ विद्यार्थियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत चारों विकासखंडों के विभिन्न पंचायतों में समुदाय में परिवारों के साथ एक माह के लिए रहने एवं जागरूकता हेतु भेजा गया। विकासखंडवार क्रमशः भैरमगढ़ विकासखण्ड के जांगला में. आकृति घृतेष एवं प्रिसकिल्ला लकड़ा, बीजापुर विकासखण्ड के धनोरा में. मौसमी नामदेव एवं समीक्षा पाठक, उसूर विकासखण्ड के अवापल्ली में. शैली राठौर एवं ऋषिका मेश्राम और भोपालपट्टनम विकासखण्ड के मददेड़ में टॉलसटॉय एवं मोहित मार्कण्डे को कार्य एवं अवलोकन हेतु भेजा गया।इन इंटर्न्स के प्रशिक्षण में विभिन्न जिला अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमे उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे,  श्री नारायण गवेल, पीपीआईए श्री सूरज कुमार मिश्र, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक, श्री प्रशांत यादव, जिला समन्वयक यूनिसेफ श्री शानू बिस्वास, पिरामल फाउंडेशन प्रोग्राम लीडर श्री मांशु शुक्ला एवं गांधी फ़ेलो श्री अरुण एवं श्री ज़ुबैर शामिल रहे। कार्यक्रम के नोडल के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल का विशेष योगदान रहा।

आगामी मानसून 2023 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बीजापुर 07 जून 2023- आगामी मानसून 2023 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था सफलता पूर्वक सुनिश्चित करने हेतु  जिला एवं ब्लॉक स्तर के  अधिकारियों की बैठक 30 मई 2023 को आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में जिले के नामजद अधिकारियों को विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके तहत  प्रभारी अधिकारी भू.अभिलेख, समस्त तहसीलदार, प्रभारी अधिकारी राहत शाखा, सहायक संचालक जनसंपर्क, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला सेनानी नगर सेना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बीजापुर, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भैरमगढ़, भोपालपटनम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बीजापुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न दायित्व सौपा गया है।

घर में नहीं है शौचालय, पंचायत में आवेदन करें

बीजापुर 07 जून 2023- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के ध्येयानुरूप खुले में शौच मुक्त समुदायों का निर्माण एवं उनका  स्थायित्व बनाये रखने 01 जून  से 15 अगस्त तक के दौरान “घर-घर शौचालय” अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा  के निर्देश दिए है कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों, ग्रामों में शौचालय विहिन परिवारों के आवेदन ग्राम पंचायत के माध्यम से या पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार की वेबसाईट https://swachhbharatmission.gov.in/ के माध्यम  से शौचालय हेतु आवेदन कराने निर्देशित किया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत शौचालय विहिन परिवार जिनको पूर्व में किसी भी योजना से  शौचालय का लाभ नहीं मिला है आवेदन कर सकतें है।  राज्य कार्यालय से  घर-घर शौचालय अभियान हेतु रूपरेखा तैयार किया गया है  जिसमें 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रामीण परिवारों से अभियान की समयबध्दता के दृष्टिगत निर्माण हेतु आवेदनों के साथ आवेदको से समय-सीमा में शौचलय निर्माण पूर्ण करने स्वीकृति पत्र लिया जाना है। व्यकितगत  पारिवारिक शौचालयों हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12000 रूपए शौचालय निर्माण, उपयोग एवं जियो टैगिंग के उपरांत सीधे हितग्राही  के खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हितग्राही, भूमिहीन मजदूर, लघु, सीमांत कृषक परिवार एवं महिला मुख्यिा परिवार जिनको किसी योजना से पूर्व में शौचालय का लाभ नही मिला हो पात्र होंगें।

पेकोर पंडुम से बच्चो में आयेगा सकारात्मक बदलाव – कलेक्टर    
       पुनः संचालित स्कूलों के 900 से ज्यादा बच्चों ने उठाया समर केम्प का लाभ

बीजापुर 07 जून 2023  पुनः संचालित स्कूलों के 150 गांव से आये 900 से अधिक  बच्चों का पेकोर पंडुम फेज 2 समर केम्प बीते दिन ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में सम्पन्न हुआ । एक सप्ताह के समर केम्प में दुर्गम और अतिसंवेदनशील इलाको के बच्चों ने कला शिल्प, खेल, नृत्य और बुनियादी शिक्षा को जाना। समापन अवसर पर बच्चों ने सीखे हुए गतिविधियों का मंच पर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी और अपने अनुभव का बयान किया ।  
                इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए पेकोर पंडुम फेज 2 को बदलाव का माध्यम बताया । कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें व्यक्तिगत रूप से खुशी हो रही है जिसमे इतने सारे बच्चो ने पहली बार बीजापुर तक सफर किया और इतने बड़े आयोजन के हिस्सा बने । इस आयोजन से निश्चित रूप से बच्चो के सोच और समझ का विकास होगा तथा उनकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का रास्ता बनेगा । यही बच्चे कल शांति और विकास के लिए अपने गांव में नई पहल शुरू कर सकेंगे । जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम और जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने मंच से बच्चों की हौसला आफजाई की और आयोजन के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की सराहना की ।                समापन कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालो, लुंगी डांस, जय हो, भूमरो -भूमरो जैसे फ़िल्मी तथा हल्बी और गोंडी लोक गीतों पर आकर्षक डांस कर खूब वाहवाही लूटी । बच्चो ने हिंदी और गोंडी में गीत गाने के साथ हाकिम का चिमटा नाटक की मंचीय प्रस्तुति दी ।                       कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल ने अतिथियों का स्वागत किया और अंत मे सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन एपीसी मोहम्मद ज़ाकिर खान द्वारा किया गया ।  माओवादी इलाकों के सैकड़ों गांव के बच्चे हुए शामिल -पेकोर पंडुम फेज 2 में शामिल सभी बच्चे 18 साल बाद खोले गए स्कूलों से शामिल किए गए। ये सभी इलाक़े माओवाद प्रभावित और अतिसंवेदनशील माने जाते हैं । कोशलनार, पामेड़, पेदाकोरमा, मनकेली, गोरना, पदमुर, मुंजाल कांकेर, कोतापल्ली, पेदाजोजेर, बाकेली, हुर्रेपाल, एडकापल्ली सेंड्रा, केरपे, बेचापाल, ताकिलोड, यमपुर जैसे दूरस्थ और दुर्गम इलाको के बच्चे शिविर में आये और पहली बार विकास की संरचना और बुनियादी सुविधाओं का अनुभव कर समर केम्प की गतिविधियों की सीखी विधाओं की यादें लेकर अपने गांव वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *