अम्बिकापुर 7 जून 2023/ कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु अधिकारियों को जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रक अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर शतरंज संपर्क नंबर 8319041739 को जिला स्तर नोडल अधिकारी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती उषा नेताम संपर्क नंबर 9131485137 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों को अपने अपने तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील उदयपुर प्रभारी तहसीलदार श्री मनीष सुर्यवंशी संपर्क नंबर 8770883650, तहसील अम्बिकापुर तहसीलदार श्री भूषण सिंह मण्डावी संपर्क नंबर 9993952669, तहसीलद लुण्ड्रा तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर संपर्क नंबर 9713655935, तहसील बतौली प्रभारी तहसीलदार श्री ईश्वर चंन्द्र यादव संपर्क नंबर 9026841465, तहसीलदार सीतापुर श्री मुखदेव यादव संपर्क नंबर 9575951209, तहसील मैनपाट प्रभारी तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया संपर्क नंबर 8959558342 तथा तहसील दरिमा प्रभारी तहसीलदार श्री प्रमोद कुमार देवहरे संपर्क नंबर 7089630449 को तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आपदा प्रबंधन से बचाव हेतु संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वः- कलेक्टर द्वारा प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बाढ, अतिवृष्टि आदि से बचने की व्यवस्था कर सभी विभाग को जिला एवं तहसील स्तर पर विभागवार आपदा प्रबंधन हेतु निर्देश दिए गए हैं।
सभी विभाग प्रमुखों को आपदा प्रबंधन हेतु एक्शन प्लान तैयार करने, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि एवं समस्त तहसीलदार को वर्षामापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित संधारण एवं जानकारी संकलित करने, सभी तहसीलदार तहसील कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष व दूरभाष नम्बर से ग्रामीणों को अवगत कराने, खाद्य अधिकारी पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्य सामग्री भण्डारण कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जीवन रक्षक दवाईयों का वितरण, आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर एवं लखनपुर को शहरी क्षेत्र में पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु कुओं, हैण्डपंप आदि जल स्त्रोतों के लिये ब्लीचिंग पावडर का व्यवस्था करने,कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को जिले के अंतर्गत ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर ली जावे जहा बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। इन क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखने एवं विशेष व्यवस्था करनें, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी तहसीलदारों को राहत कैम्पों के संचालन की स्थति निर्मत होती है तो विभागीय प्राकृतिक आपदा की स्थिति में संचालित राहत शिविरों के लिए न्यूनतम मापदंड निर्धारित कर उन मापदंडो का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिला सेनानी, नगर सेना अम्बिकापुर बाढ़ बचाओं संबंधी सभी उपकरण, मोटर बोट्स आदि जो जिले में उपलब्ध हैं उनकी दुरूस्ती आदि कराकर तुरंत उपयाग हेंतु तैयार रखें। साथ ही प्राकृति आपदा से बचाव संबंधी समस्त संसाधनों की जानकारी तत्काल उपलब्ध करावें तथा अधीक्षक भू-अभिलेख को वर्ष की दैनिक जानकारी सहायक नोडल अधिकारी के माध्यम से पूर्वान्ह 9 बजे से पूर्व वेबसेईट पर अपलोड कराकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।