रायपुर 07 जून 2023/ कलेक्टोरेट कार्यालय महासमुंद में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती होगी। भूतपूर्व सैनिकों से सहायक वर्ग-3 के एक पद अनारक्षित हेतु तथा भृत्य के 06 पद, जिसमें अनारक्षित के लिए चार एवं अ.ज.जा के दो पद भरे जाएंगे। विभागीय विज्ञापन जिला कार्यालय महासमुंद के सूचना पटल व वेबसाइट mahasamund.gov.in में देखा जा सकता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने में कोई परेशानी होने पर, मोतीबाग रोड़, शास्त्री चौक, स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में उपस्थित हो कर भी संपर्क किया जा सकता है।