कवर्धा कलेक्टोरेट परिसर, दुर्ग संभाग का पहला जिला, जहां स्थापित होगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा
कवर्धा, 08 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 9 मई शुक्रवार को कवर्धा के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दुर्ग संभाग का यह पहला जिला कार्यालय होगा, जहाँ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति,रीतिरिवाजों और यहां की विलूप्त होती त्यौहारों, संस्कृति की संरक्षण और संवर्धन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ महतारी राज्य की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है।
मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य के सभी जिला कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही राज्य सरकार का विशेष प्रयास भी है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया जा रहा है।