छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कवर्धा हेलीपेड पर हुआ आगमन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने हेलीपैड पर बैगा एवं आदिवासियों के विशेष श्रृंगार बिरनमाला से किया गया आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी पहुंचे

कवर्धा, 09 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक दिवसीय कबीरधाम जिला कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा के पुलिस लाईन हेलीपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल का हेलीपैड पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर एवं जनप्रतिनिधियों ने बैगा एवं आदिवासियों के विशेष श्रृंगार बिरनमाला से आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी पहुंचे।
पुलिस लाईन हेलीपैड पर पंडरिया विधायक श्री ममता चंद्राकर, योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोशाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *