बलौदाबाजर 9 जून 2023 /कोषालयों में केवल भौतिक रूप से जमा की जाने वाली वेतन देयक एवं अन्य वाउचर को अब एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत डिजिटल फार्म में भी तैयार करना होगा। जून माह से वेतन देयक डिजिटल फार्म के साथ कोषालय द्वारा स्वीकार किये जायेंगे।
जिला कोषालय अधिकारी श्री के.क.े दुबे ने बताया है कि माह जून का वेतन पेपर फॉर्म के साथ डिजिटल फार्म में भी जमा किया जाना है। इसके लिए समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को डिजिटल सिग्नेचर डिवाइस की आवश्यकता होगी। डिजिटल फार्म में वेतन देयक तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ई -पेरोल सॉफ्टवेयर में ई-वाउचर सेटअप को डॉउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।