रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन ,अंडरग्राउंड केबल सहित अन्य निर्माण कार्यों के चलते हुई खुदाई के बाद धूल धूल हो रही सड़कों के तत्काल निर्माण कराए जाने की मांग निगम कमिश्नर से की है । पचपेड़ी नाका चौक (ओवर ब्रिज के नीचे के हिस्से) का सौंदर्यीकरण हेतु स्मार्ट सिटी को ज्ञापन भी सौंपा गया ।
श्री अग्रवाल ने निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मयंक चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शहर के नागरिकों को धूल और गड्ढे से मुक्त कराने तत्काल सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में इंडियन रोड कांग्रेस के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत हर बार पुरानी सड़क को खोदे बगैर उसके ऊपर नई सड़क का निर्माण होने से हर जगह सड़क की ऊंचाई बढ़ती जा रही है और घरों का प्रवेश द्वार सड़क के नीचे । इससे घर घर में जल भराव होता है , निस्तारी का पानी को नालियों तक पहुंचाने में परेशानी आ रही है । श्री अग्रवाल ने कहा कि पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के नीचे का सुंदरीकरण तेलीबांधा, शंकर नगर में ब्रिज के नीचे किए गए सौंदर्यीकरण की तरह किया जाए । उन्होंने कहा कि यह चौक बस्तर की ओर से रायपुर आने वालों का प्रवेश द्वार भी है । इस चौराहे को अघोषित बस स्टैंड बना दिया गया है शहर के सबसे बड़े चौराहे को व्यवस्थित करने के साथ स्मार्ट चौराहे का रूप देने की आवश्यकता है ।
धन्यवाद ।
कन्हैया अग्रवाल
महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी