छत्तीसगढ़

14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

बीजापुर 12 जून 2023.  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर स्वास्थ विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित विश्व रक्तदान दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 14 जून को जिला चिकित्सालय में किया गया है। खून की कमी से होने वाले मौतों को रोकने के लिए, कई जिन्दगी को बचाने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय आकर रक्तदान कर इस महापर्व को हम सभी हिस्सा बन कर सहभागिता निभाने एवं जिले के सभी नागरिक, युवा, समाज प्रमुख, पत्रकार बन्धु, समाज सेवी संगठन, स्वसयंसेवी संस्था से आग्रह किया गया है कि इस महापर्व में शामिल होकर इस अभियान में अधिक से अधिक रक्तदान कर इस पर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।
फील्ड कोऑर्डिनेटर नीति आयोग का 2 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बीजापुर 12 जून 2023/कलेक्टर  श्री राजेंद्र कुमार कटारा के नेतृत्व मे स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिला अस्पताल के प्रशिक्षण हॉल में फील्ड को ऑर्डिनेटर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रथम दिन में डॉ प्रीतम रॉय (अकांक्षी जिला सलाहकार, यूनिसेफ) द्वारा नीति इंडिकेटर्स, आईवाईसीएफ,  HWC सर्विसेज, मोबिलाइजेशन के बारे में बताया गया। इसके अलावा डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार द्वारा एचएमआईएस के संकेतकों के सुधार करने के बारे में जानकारी दी तथा फील्ड पर कैसे काम करना है उसके बारे में बताया।  श्री ज़ुबैर आलम द्वारा वीएचएसएनडी  हाउस होल्ड टूल्स, और एम सी पी कार्ड के बारे में बताया गया, डीडीएम  द्वारा हेल्थ और न्यूट्रीशन के नीति इंडिकेटर्स की वर्तमान डाटा पर ट्रैनिंग दिया गया। श्री अरूण कुमार के द्वारा प्लानिंग एंड रिपोर्टिंग के वारे में बताया गया। डीआईओ के द्वारा वैक्सीनेशन के वारे में बताया गया। डॉ सचिन के द्वारा सर्वाइकल कैंसर को कैसे पहचाने उसके बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में गांधी फेलो सहित फील्ड कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन से मिल रहा है सकारात्मक परिणाम
 अभियान से लाभान्वित होकर एनीमिया से मुक्त हुई जानकी मोडियम

बीजापुर 12 जून 2023/जिले में एनीमिया एवं कुपोषण एक गंभीर समस्या है। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसका बेहतर क्रियान्वयन करते हुए अभियान अंतर्गत सभी स्तरों पर जनजागरूकता अभियान पोषण को लेकर किया जा रहा है। बासागुड़ा सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्र बासागुडा क्रमांक 2 में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिला के रूप में चिन्हांकित किया गया, जिसमें जानकी मोडियम का जिनका उम्र 30 वर्ष है। एनीमिक महिला के रूप में चिन्हांकन के समय  जानकी का हीमोग्लोबिन लेवल 7.0 ग्राम था, जो कि गंभीर एनीमिक के रूप में थी। हितग्राही को आंगनबाडी केन्द्र में प्रतिदिन आने के लिए बताया गया और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया महिला के घर नियमित गृहभेट कर पति मारैया मोडियम को भी प्रेरित किया गया कि उनकी पत्नी गंभीर एनीमिक की श्रेणी में है। इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है शारीरिक रूप से कमजोर और थकावट महसूस करती है और  इनके सेहत के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है और घर में पोषण से भरपूर नियमित आहार दिज जाने की आवश्यकता है, पोषण आहार के लिए नियमित रूप से हरी साग सब्जी, फल का सेवन कराया जाना है, घर में पोषणबाड़ी का निर्माण कराया जाने जिससे की घर पर ही हरी साग सब्जियों का उत्पादन हो सकें। इसके साथ ही  नियमित रूप से जानकी  को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र में भेजने की समझाइश दी गई। जहां पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पौष्टिक आहार से लाभांवित हो सके, इस पर जानकी  द्वारा आंगनबाडी केन्द्र में आकर गरम भोजन से लाभांवित होने लगीं  और जानकी ने बताया  कि वह पहले से अब ज्यादा स्वस्थ महसूस करती है शारीरिक थकावट दूर हो गया है सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला कुजूर एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता किटटूबाई, एएनएम द्वारा एनीमिक महिला श्रीमती जानकी मोडियम को समझाइस दी जाती रही है। और साथ ही आंगनबाडी केन्द्र से मिलने वाले अतिरिक्त पौष्टिक आहार, अण्डा एवं गरम भोजन से आंगनबाडी केन्द्र से लेने को कहा गया। वर्तमान स्थिति में जानकी मोडियम का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया। जिसमे वर्तमान समय में हीमोग्लोबिन रिपोर्ट के अनुसार 12 ग्राम है जो पूर्व की अपेक्षा 5.0 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत एनीमिक महिला श्रीमती जानकी मोडियम सुपोषित हुई, एनीमिक महिला एवं परिवार के सभी सदस्य सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मंजुला कुजूर, आंगनबाडी कार्यकर्ता किटटूबाई, सहायिका दुर्गा एवं विभाग को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है।कुपोषण को मात देने रीपा बन रही सहायक

मल्टीग्रेन दलिया निर्माण में 14 ग्रामीणों को मिला नियमित रोजगार

बीजापुर 12 जून 2023/ जिले में कुपोषण के दर मे कमी लाने हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन निरंतर इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की अनूठी पहल से महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अर्थात रीपा में  एक ओर नक्सल प्रभावित महिलाओ द्वारा चिक्की निर्माण  किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्राम मिंगाचल रीपा में मल्टीग्रेन दलिया उत्पादन कर इसे जिला प्रशासन की मदद से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत क्रय कर जिले की आंगनबाडियों में वितरित किया जा रहा है। इस दलिया उत्पादन इकाई में 10 महिलाएं एवं 4 पुरुष को सीधे सीधे नियमित रोजगार से जोड़ा गया है।मिंगाचल रीपा में स्थित इस इकाई में प्रतिदिवस 3 टन मल्टिग्रेन दलिया का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है। पौष्टिक आहार है मल्टीग्रेन दलियातिल, सोयाबीन, चावल,अरहर दाल, मूंग, उड़द और गेहूं को निश्चित मात्रा में मिलाकर तैयार कर बनाया जा रहा है। इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है और इसे विभिन्न व्यंजनों में बनाया जा सकता है। यह पौष्टिक होता है और इसमें उच्च फाइबर होता है। यह मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए आदर्श है।तिल के बीज में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाला प्रभाव होता है और उच्च रक्तचाप को रोकता है। इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड, एंटी ऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड्स होते हैं।

गौठान में सब्जी उत्पादन से महिलाओ को हो रही आमदनी
बीजापुर 12 जून 2023/ जनपद पंचायत भोपालपटनम अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत गोरला  गोठान में लक्ष्मी स्व सहयता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जी -भाजी की खेती की जा रही है।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी टिंगे ने बताया कि गौठान में सब्जी उत्पादन से हमें अच्छी आमदनी हो रही है। इस कार्य में हमारे पति भी बराबर सहयोग करते हैं।जो सब्जी भाजी निकलती है उसे भोपालपटनम मद्देड, और बीजापुर  सप्ताहिक बाज़ार मे भी विक्रय करते हैं। सब्जी उत्पादन से हम लोगों ने 35 हजार रुपये की कमाई कर चुके हैं।और हम सब गौठान के माध्यम से आजिविका गतिविधियों से जुड़कर स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास कर रहे है।


प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना   (PM-AJAY  )  अंतर्गत( नवीन गाईडलाईन अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए आवेदन आमंत्रित  

बीजापुर 12 जून 2023.  जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर द्वारा प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के माध्यम से जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। वर्तमान में निगम द्वारा लक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को CIPET  रायपुर से 3 माह से 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कराकर शत्-प्रतिशत रोजगार में नियोजित कराया जाना है। प्रशिक्षाणपोरांत आवेदक को निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें मशीन आपरेटर ( CNCLathe ) के लिए 10वीं पास 80 पद,  मशीन आपरेटर (Assitantplastics processing  ) के लिए 8वीं पास 80  पद 3 माह प्रशिक्षण, मशीन आपरेटर (plastics-moulding ) के लिए 8वीं पास 80 पद 6़ माह प्रशिक्षण, मशीन आपरेटर ( plastics-Extrusion ) के लिए 8वीं पास  6 माह प्रशिक्षण एवं मशीन आपरेटर ( plastics-Blow moulding   ) के लिए 8वीं पास 6माह प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है। एवं आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्यक है। जिला अंत्यावसाीय सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर तल कक्ष क्रमांक -D7 में 20 जून 2023 तक आकर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।  

सब इंपेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में निःशुल्क शिविर का आयोजन

बीजापुर 12 जून 2023.  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर एवं वनरक्षक के पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन अभ्यर्थियों की सहायता हेतु शारीरिक दक्षता प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस सिटी बीजापुर में 15 जून 2023 से 30 जून 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों के द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बीजापुर (मिनी स्टेडियम) में स्वयं उपस्थित होकर अथवा प्रशिक्षक श्री संदीप कुमार मोबाईल नंबर (6266045841) एवं श्री भवानीचरण सामल मोबाइल  नंबर  (9617580591) से संपर्क स्थापित कर पंजीयन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *