जगदलपुर,12 जून 2023/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर के द्वारा योजनाओं में विभिन्न व्यवसायों में लोन के इच्छुक आवेदकों से आवेदन 30 जून 2023 तक आमंत्रित किए गए है। बस्तर जिले में निवासरत 18 से 50 वर्ष की सीमा तक के अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के हितग्राहियों के लिए स्वरोजगार स्थापना हेतु संचालित योजना अ.जा.जा. टर्म लोन योजना लागत 5 लाख रुपए (कृषि क्षेत्र) अ.जा.जा. टर्म लोन योजना इकाई लागत 3 लाख (कृषि क्षेत्र) आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना लागत 2 लाख रुपए अ.जा.जा. बिजनेस लागत 2 लाख रुपए, अ.जा.जा. स्माल बिजनेस लागत 1 लाख रुपए अन्तर्गत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के उपरोक्त ऋण हेतु आवेदन करने वाले हितग्राही की आय सीमा 03 लाख रुपए से अधिक न हो।
बैंक प्रवर्तित योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए संचालित योजना अंत्योदय स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार स्थापना हेतु 50 हजार से 01 लाख तक एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए संचालित योजना आदिवासी स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार स्थापना हेतु 50 हजार रुपए से 01 लाख ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उपरोक्त योजना के लिए आवेदक की आय सीमा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1 लाख रूपए 50 रूपए से अधिक न हो तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 के मध्य होनी चाहिए। ऋण के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को जाति, निवास, आय प्रमाण प., आधार कार्ड, पेन कार्ड, एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के संयुक्त जिला कार्यालय में प्रथम तल कक्ष क्रमांक 21, 22, 23 शाखा अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।