जगदलपुर, जून 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान समय सीमा के भीतर करने के निर्देश आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री विजय ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया जाए। इसके साथ ही अवकाश नगदीकरण, समूह बीमा योजना, परिवार कल्याण निधि व सातवें वेतनमान के एरियर्स की राशि का भुगतान अंतिम कार्य दिवस में किया जायेगा। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारियों को पेंशन प्रकरण में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती साधना तिवारी ने बस्तर जिले के अंतर्गत 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे कुल 26 अधिकारी-कर्मचारियों के नाम की सूची कलेक्टर श्री विजय को सौंपी, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग प्रमुख हैं ।