छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

बिलासपुर, जून 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज राशन कार्ड, पेंशन, आवास, राशन, पानी की समस्या, रोजगार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर लगभग 98 आवेदन दिए।
जनदर्शन में तखतपुर ब्लाक के ग्राम जुनसरी निवासी श्रीमती शांति बाई ने दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले पर सीईओ जनपद तखतपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। तखतपुर जनपद के ग्राम राजपुर निवासी श्री दुकालुराम मरावी ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और उनका मकान जर्जर होने की जानकारी देते हुए पक्का मकान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं ग्राम बीजा निवासी श्री हेमंत कुमार साहू ने भी कच्चा मकान होने की जानकारी देते हुए पक्का आवास दिलाने की मांग की। उनके आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद तखतपुर को निर्देश दिया गया। कतियापारा निवासी श्रीमती ललिता पांडेय ने बताया कि पूर्व में उन्हें दिव्यांगता पेंशन मिल रहा था, लेकिन वर्तमान में नहीं मिल रहा है। उन्होंने पुनः पेंशन की राशि दिलाने की मांग की। इस पर कार्यवाही हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। ग्राम सिंघरी निवासी श्रीमती सर्वमंगला देवी कौशिक ने बताया कि उनका पति बालक छात्रावास में पदस्थ था, लेकिन मार्च में उनके पति का निधन हो गया है। उनकेे स्थान पर कन्या छात्रावास में कार्य पर रखने की मांग की। कलेक्टर ने इसे टीएल में लेते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मस्तूरी तहसील के ग्राम कुकुर्दीकला यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी मांग पर कार्यवाही के लिए एसडीएम मस्तूरी को निर्देशित किया। ग्राम गनियारी के ग्रामीणों ने बरसात के पानी के निकासी हेतु नाला निर्माण करने की मांग की, जिस पर सिंचाई विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। ग्राम रानीगांव निवासी श्रीमती शशि सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्र 01 रानीगांव में कार्यकर्ता पद के लिए जारी चयन सूची में आपत्ति दर्ज करते हुए आवश्यक जांच की मांग की। इसके लिए सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत भैंसाझार के सरपंच श्रीमती अलका राज द्वारा गौठान निर्माण के निए वन भूमि प्रदाय करने की मांग की। इस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु एसडीएम कोटा को निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *