सुकमा 14 जून 2023/ दिव्यांगजनों की शल्य क्रिया एवं कत्रिम अंग व सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्याकंन के लिए जनपद पंचायत स्तर पर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत कोण्टा में 27 जून को सामुदायिक भवन कोण्टा, 4 जुलाई को सांस्कृतिक भवन दोरनापाल, जनपद पंचायत छिन्दगढ़ में 11 जुलाई को सामुदायिक भवन तोंगपाल, 18 जुलाई को सामुदायिक भवन छिन्दगढ़, जनपद पंचायत सुकमा में 25 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन कोर्रा और 31 जुलाई को जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया जैसे हड्डियों का टूटना, हड्डियों का टेढ़ापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी, स्कोलियोसिस, मांसपेसियों में जकड़न, सीटीईवी क्लेप्ट फूट आदि के लिए अस्थि बाधित व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाएगा। चिन्हांकित दिव्यांगजन एवं अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ पैर, मोटराईज्ड ट्रायसिकल, व्हील चेयर, कैलिपर्स आदि तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान करने के लिए चयनित किया जाएगा।
जिला स्तर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को नोडल अधिकारी बनाकर इस शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं विकासखण्ड स्तर पर सर्व समाज शिक्षा संगठक को खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिवों को प्रभारी अधिकारी बनाकर संबंधित ग्राम पंचातयों से दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर स्थल तक लाने तथा घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य के लिए मितानिनों का भी सहयोग लिया जाएगा।