छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल, मूक-बधिर किशोरी को स्पेशल स्कूल में मिला दाखिला

पंचायत कार्यालय निर्धारित समय पर खुलें, कलेक्टर के सख्त निर्देश
जनदर्शन में प्राप्त हुए 34 आवेदन, निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

अम्बिकापुर, 14 जून 2023/
लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम उचडीह में रहने वाली रतना बचपन से मूक-बधिर हैं। गांव में रह कर शासकीय स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई की लेकिन इसके बाद दिव्यांगता के कारण पढ़ाई में मुश्किल होने लगी। माता-पिता रतना के भविष्य को लेकर चिंता लिए बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने संवेदनशीलता से परिजनों की बात सुनी। उन्होंने बच्ची के बौद्धिक क्षमता को दिखते हुए तत्काल जिले में संचालित मूक-बधिर स्कूल में दाखिला कराने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की इस पहल से रतना का दाखिला जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित स्कूल में कराया गया है जहां आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही रतना को छात्रवृत्ति का भी लाभ मिलेगा। स्कूल में दाखिला और आगे की पढ़ाई का मौका मिलने पर मूक-बधिर रतना मुस्कुरा कर अपनी खुशी जाहिर कर रही थी।
बुधवार को आयोजित जनदर्शन में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व, सीमांकन एवं विभिन्न विषयों से जुड़े आवेदन थे जिसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने इस दौरान पंचायत कार्यालयों के खुलने के संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत कार्यालय निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से खुलने चाहिए जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सचिवों की बैठक लेकर उन्हें शासन की प्राथमिकता और मंशा के अनुरूप आमजन की सुविधा हेतु पंचायत कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए निर्देशित करें। कलेक्टर श्री कुंदन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट-सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन आयोजित हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई और जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *