छत्तीसगढ़

हड़ताली समितियों पर कार्रवाई हुई प्रारंभ

जिले के 18 राशन दुकानों का संचालन करने वाली समितियों का आईडी निलंबित,आस-पास के दुकानों में किया गया संलग्नीकरण

बलौदाबाजार,14 जून 2023/शासन प्राप्त निर्देश के अनुरूप कलेक्टर चंदन कुमार ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संचालन करने वाली कुल 18 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित कर आसपास के राशन दुकानों में संलग्नीकरण किया गया है। इस हेतु जिले के विभिन्न एसडीएम ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत कसडोल अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान कसडोल-2, सेमरिया, कोट क, सर्वा, मल्दा, ठाकुरदिया, अर्जुनी ब, असनींद को निलंबित किया गया है। इसी तरह भाटापारा अनुविभाग अंतर्गत हथनीपारा, गांधी मंदिर, महासती वार्ड, दतरेंगी, राजाढार, मोपका, भोथीडीह, गाड़ाडीह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड शामिल है। राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका संलग्नीकरण इस प्रकार किया गया है। कसडोल-2 का कसडोल आईडी क्रमांक- 52101304 में, सेमरिया को ग्राम टेमरी में, कोट क को छांछी में, सर्वा को ग्राम भदरा में, मल्दा को मुड़पार म में, ठाकुरदिया को बगार में, अर्जुनी ब को खैरा ब मंे, असनींद को मोतीपुर में संलग्न कर आदेशित किया गया है। इसी तरह हथनीपारा को परसवानी अ, गांधी मंदिर को सुरजपुरा, महासती वार्ड को जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह, दतरेंगी को जय मां चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह, राजाढार को जय माता दी महिला स्व सहायता समूह, मोपका को सेवा सहकारी समिति निपनिया, भोथीडीह को आईडी क्रमांक 442009050 में, गाड़ाडीह को नवज्योति महिला स्व सहायता समूह, लच्छनपुर को अमर ज्योति महिला स्व सहायता समूह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड को जय मां राधिका स्व सहायता समूह में संलग्न कर आदेशित किया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक द्वारा प्रतिमाह प्रथम सप्ताह में राशन कार्डधारियों को खाद्यान वितरण प्रारंभ किया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों को खाद्यान का वितरण शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना है। वितरण प्रारंभ न करने की स्थिति में कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *