छत्तीसगढ़

इसके ऊर्जीकरण से 25 ग्रामों के 5185 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

कवर्धा, 15 जून 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों की क्षमता आवर्धन हेतु अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों के स्थापना के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इस दिशा में कवर्धा संभाग के ग्राम बिजई में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 83 लाख रूपये के लागत से 5 एम0व्ही0ए0 के नये अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार ग्राम बिजई उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम बिजई स्थित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री आर0 एन0 याहके ने बताया कि कवर्धा संभाग के ग्राम बिजई में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 5 एम0व्ही0ए0 के नये पॉवर ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से इस क्षेत्र के 25 ग्रामों के 5185 विद्युत उपभोक्ताओं एवं कृषकों को ओवरलोडिंग की समस्याओं का निराकरण सहित उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर0एन0 याहके ने कार्यपालन अभियंता श्री जी0 एस0 फ्लोरा, श्री के0 एल0 ऊइके, श्री एच0पी0 गुप्ता, सहायक अभियंता श्री एस0 पी0 ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *