छत्तीसगढ़

मंदिरपारा में स्वास्थ्य मेला सह मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर आयोजित

शिविर में गर्भवती महिलाओं समेत 9 गंभीर कुपोषित बच्चों का किया इलाज सुकमा 15 जून 2023/ महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ग्राम पंचायत कोयाबेकुर के मंदिरपारा में स्वास्थ्य मेला सह मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच में गंभीर कुपोषित पाए गए 9 बच्चों का उपचार किया गया, जिनमें 1 बच्चे को जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी केन्द्र और 1 बच्चे को मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र में भर्ती कराने के लिए पालकों को सलाह दी गई। शिविर में दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रस्म अदा की गई। वहीं गर्भवती महिलाओं की एनसी काउंसलिंग कर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में संदर्भित किया गया।
शिविर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डीएम एचपीटीम साइकोलॉजिस्ट नित्या देवांगन, साइकाइट्रिक सोशल वर्कर रीना मंडावी ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले तनाव चिंता एवं गर्भावस्था के बाद होने वाली मानसिक समस्या की पहचान एवं उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। इस शिविर में केरलापाल पंचायत के कोयाबेकुर, गोलाबेकुर के शामिल हितग्राहियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री उत्तम प्रसाद, चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र नागतोड़े, सुपरवाइजर सुश्री रश्मी चन्द्रवंशी ने भी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह, सरपंच श्री चौतूराम, सचिव प्रवीण सोढ़ी, मितानिन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *