सुकमा 15 जून 2023/ आदिम जाति सहकारी समिति पुसपाल को प्रक्रिया प्रभारी छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड कोकामुण्डा बस्तर से प्राप्त लॉट नंबर NOV-22-34-21-207-CII से बम्लेश्वरी किस्म की धान का नमूना लेकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर भेजी गई थी। बीज परीक्षण अधिकारी रायपुर से प्राप्त बीज का नमूना परीक्षण परिणाम के आधार पर अंकुरण प्रतिशत में अमानक स्तर का पाया गया।
अनुज्ञप्ति अधिकारी बीज एवं उप संचालक कृषि सुकमा ने उक्त लॉट का धान बीज अंकुरण प्रतिशत में अमानक पाये जाने के फलस्वरूप बीज नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों के अनुसार धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर बीज विक्रय को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।