प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण पूर्ण कर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने किया प्रेरित
मुंगेली, जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण कार्य का आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से बातचीत कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने वहां सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से पूछा कि सिलाई का कार्य सीखने के बाद आगे क्या करोगे, इस पर युवतियों ने एक स्वर में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इसके पश्चात कलेक्टर ने कम्प्यूटर कक्ष में डेस्कटॉप पब्लिशिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से भी चर्चा की और पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर से चर्चा के दौरान ग्राम नेवासपुर की पायल शर्मा ने डीटीपी का प्रशिक्षण पूर्ण करके स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। ग्राम उसलापुर की गुड़िया यादव ने बताया कि वह लाइवलीहुड काॅलेज में डाटा एंट्री आपरेटर की छात्रा है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्राम खुर्सी के लेखराम साहू ने बताया कि वह लाईवलीहुड काॅलेज में डीटीपी का कोर्स कर शादी कार्ड, ग्राफिक डिजाईन, विजिटिंग कार्ड आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। उन्होंने इस प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवसाय कर आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कही।
कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ मन लगाकर प्रशिक्षण पूर्ण कर रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहुत से युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने लाईवलीहुड कालेज में विभिन्न नए कोर्स संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र 3727 हितग्राहियों में से 1851 हितग्राहियों का कौशल विकास में उन्नयन हेतु काउंसलिंग किया गया है। जिसमें से 116 हितग्राहियों को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण देने की शुरूआत भी कर ली गई है। वर्तमान में 04 बैच संचालित किया जा रहा है, जिसमें डाटा एण्ट्री आपरेटर, सिलाई मशीन आपरेटर, ब्यूटी थेरेपिस्ट के 30-30 हितग्राहियों को और डेस्कटाप पब्लिशिंग एसोसिएट में 26 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।