मुंगेली, जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम पेंड्रीतालाब बी. पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 लाख रूपए की लागत से 2.68 एकड़ में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की संख्या, अमृत सरोवर का क्षेत्रफल, श्रमिकों का मजदूरी भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अमृत सरोवर के गाईडलाईन अनुरूप बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत सरोवर में पचरी निर्माण कार्य शीघ्र कराने, बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्लांटेशन, फेंसिंग व लाइटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर के रख-रखाव हेतु इनलेट और आउटलेट बनाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में जल भराव होने के पश्चात यूजर ग्रुप के द्वारा आजीविका हेतु मछली पालन किया जा सकेगा, किसानों द्वारा फसल के सिंचाई में उपयोग किया जा सकेगा। बता दें कि जिले में 113 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से अधिकांश अमृत सरोवर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रत्येक अमृत सरोवर में 10000 क्यूबिक मीटर जलभराव होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।