छत्तीसगढ़

प्री बीएड व प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उड़नदस्ता नियुक्त

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी कोरबा 16 जून 2023/छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री बीएड व प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा 17 जून 2022 दिन शनिवार को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्री बीएड की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली  में प्री डी एल एड  की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित किया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक के लिए क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा श्री शैलेश पिस्दा, श्री अरुण चौधरी व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल दुरपा एवं श्रीमती ओमेश्वरी नायक एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रथम व द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केंद्र 2211 से 2220 तक के लिए कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी एल मिरेन्द्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक  स्कूल कुदरमाल श्री टी डी टोंडे एवं उप अभियंता क्रेडा कोरबा हेतु श्रीमती सुनीता श्रीवास को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। शेष प्रथम पाली के 7 परीक्षा केंद्रों 2221 से 2227 तक के लिए  उप संचालक पंचायत कोरबा सुश्री जूली तिर्की, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको श्री रेशम प्रसाद दुबे एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा कस कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक  या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड 02 श्री रतन सिंह छेदाम, श्री ऋषि प्रकाश देवांगन भृत्य जिला कार्यालय कोरबा एवं श्री कन्हैया लाल कंवर भृत्य संलग्न जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *