कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी कोरबा 16 जून 2023/छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री बीएड व प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा 17 जून 2022 दिन शनिवार को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्री बीएड की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली में प्री डी एल एड की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित किया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक के लिए क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा श्री शैलेश पिस्दा, श्री अरुण चौधरी व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल दुरपा एवं श्रीमती ओमेश्वरी नायक एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रथम व द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केंद्र 2211 से 2220 तक के लिए कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी एल मिरेन्द्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कुदरमाल श्री टी डी टोंडे एवं उप अभियंता क्रेडा कोरबा हेतु श्रीमती सुनीता श्रीवास को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। शेष प्रथम पाली के 7 परीक्षा केंद्रों 2221 से 2227 तक के लिए उप संचालक पंचायत कोरबा सुश्री जूली तिर्की, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको श्री रेशम प्रसाद दुबे एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा कस कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड 02 श्री रतन सिंह छेदाम, श्री ऋषि प्रकाश देवांगन भृत्य जिला कार्यालय कोरबा एवं श्री कन्हैया लाल कंवर भृत्य संलग्न जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान करने महासमुन्द जिला आगे आये। पैरा जलाने से जमीन भी खराब हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है।
भेंट-मुलाकात ; ग्राम शेर, विधानसभा -महासमुंद मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान करने महासमुन्द जिला आगे आये। पैरा जलाने से जमीन भी खराब हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है। कार्बन उत्सर्जन बड़ी मात्रा में हो रहा है, इसलिए पैरा जलाए नहीं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि पैरा […]
अब छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप से हो सकेगा रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण
जगदलपुर, 02 अगस्त 2024/sns/- संचालनालय रोजगार विभाग रायपुर द्वारा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र्र जगदलपुर में ’छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप’ विकसित किया गया है। इच्छुक शिक्षित आवेदक छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य कर सकते हैं। इस हेतु विभगीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद पर उक्त […]
500 एकड़ में किया जाएगा काॅफी की खेती का विस्तार
जगदलपुर, 23 फरवरी, 2022/ बस्तर जिले में शीघ्र ही कॉफी की खेती का विस्तार किया जाएगा। आज इस संबंध में कलेक्ट्रेट के आस्था कक्ष में कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चाय एवं कॉफी बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री अरुण प्रसाद, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. एके ठाकुर, […]