![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/06/1000287726.jpg)
रायपुर, 16 जून 2023/छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने श्री खड़गे को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही विभागीय उपलब्धियों सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री डॉ. डहरिया ने श्री खड़गे को छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य सरकार किसानों, गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गाे के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पुनः सरकार बनेगी।