. जिले के आला अधिकारियों को करीब पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे
. सुदूर क्षेत्र के आँगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों एवं मतदान केंद्रों का लिया जायजा
मोहला, जून 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह समेत आला अधिकारियों ने शुक्रवार को जिले के मानपुर विकासखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा में कसावट लाने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ जिले में महाअभियान चला कर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की। वहीं आँगनबाड़ी केंद्र पहुँच कर बच्चों से मिले। उन्होंने नन्हें बच्चों को चॉकलेट.बिस्किट भी वितरण किए।
कलेक्टर सुदूर वनांचल क्षेत्र दौरे के दौरान औंधी तहसील के ग्राम घोटिया कन्हार, नवागांव, घोड़ाझरी, पेंदोडी, शारदा, सरखेड़ा आदि गांवों का दौरा मोटरसाइकिल से किए। इस बीच क्षेत्रवासियों के समस्याओं से अवगत हुए। जिले के आला अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुश नजर आए। वहीं कलेक्टर ग्रामीणों से आमने-सामने बात कर आधिकारियों को मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ ही क्षेत्र के मतदान केंद्रों, आंगनबाड़ी भवनों, स्कूलों आदि का जायज़ा लिया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरखेडा में स्थित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश पात्रे, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी, सीईओ मानपुर श्री डी.डी. मंडले समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।