- कलेक्टर ने नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं आधार अपडेशन करवाने की अपील की
- राशन दुकानों में बनेंगें आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी से राशनकार्ड होगा अपडेशन
- जिले के 27 आधार सेवा केन्द्रों में होगा आधार अपडेशन
राजनांदगांव 19 जून 2023। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हंै। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 22 जून को महाअभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जनसामान्य के स्वास्थ्य का जतन करते हुए जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में कदम बढ़ाये गये हैं। 22 जून 2023 को राशन दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाये जायंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि सभी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी राशन दुकान में ई-केवाईसी करवाकर अपना राशन कार्ड अपडेट करवा सकते हैं और इसके साथ ही आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपना आधार अपडेट जरूर करवाएं, ताकि आसानी से आयुष्मान कार्ड बन सकें।
जिले के 27 आधार सेवा केन्द्रों मेंं आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा ने बताया कि आधार सेवा केन्द्र में 50 नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। 20 जून 2023 को आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दो बार महाअभियान चलाया गया है। लेकिन ज्यादातर नागरिकों के आयुष्मान कार्ड इसलिए नहीं बन पा रहे हंै, क्योंकि आधार अपडेशन नहीं है। शासन द्वारा संचालित समस्त आधार केन्द्रों में नगर निगम तथा ग्राम पंचायतों में संचालित 27 आधार केन्द्रों में विशेष अभियान के तहत सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सामान्य दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन का कार्य होगा और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सतत जारी रहेगा। आधार सेवा केन्द्रों में भीड़ की स्थिति न हो इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नागरिकों का पंजीयन किया जाएगा। महाअभियान के लिए सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पंजीयन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत 20 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य है।
आधार सेवा केन्द्रों में आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। जिनमें राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव, ग्राम पंचायत भवन इंदामरा, ग्राम पंचायत भवन घुमका, आधार सेवा केन्द्र तहसील परिसर राजनांदगांव, आधार सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत गठुला, आधार सेवा केन्द्र कलेक्टोरेट कार्यालय राजनांदगांव, ग्राम पंचायत भवन मुड़पार, आधार सेवा केन्द्र उप तहसील परिसर घुमका, ग्राम पंचायत सोमनी एवं छुरिया विकासखंड अंतर्गत आधार सेवा केन्द्र शासकीय सामुदायिक भवन कुमर्दा, नया बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम पंचायत भवन खोभा, आधार सेंटर ग्राम पंचायत भवन साल्हे, शासकीय बालिका पुराना स्कूल गैंदाटोला, ग्राम पंचायत भवन भोलापुर तथा डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनेरी, शासकीय पुराना पशु औषद्यालय भवन ग्राम पंचायत तुमड़ीबोर्ड, आधार सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत कोटरासरार, लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय डोंगरगांव, आधार सेवा केन्द्र पंचायत परिसर भवन खुज्जी, पुराना नगर पंचायत डोंगरगांव और डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत कार्यालय जनपद पंचायत कचहरी चौक डोंगरगढ़, आधार सेवा केन्द्र नगर पालिका डोंगरगढ़, ग्राम पंचायत भवन मुसराकला, आधार सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत उरईडबरी, ग्राम पंचायत भवन परिसर अतरिक्त भवन लाल बहादुर नगर, आधार सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत उरईडबरी बनाया जा रहा है। इसी तरह बैंकों में संचालित आधार केन्द्रों में आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कलेक्टोरेट शाखा राजनांदगांव, बैंक ऑफ महाराष्ट्र राजनांदगांव, मुख्य पोस्ट ऑफिस कामठी लाईन राजनांदगांव, बैंक ऑफ इंडिया फव्हारा चौक राजनांदगांव, ईएसएएफ स्मॉल फायनेंस बैंक डोंगरगढ़, उप पोस्ट ऑफिस सोमनी, मेन मार्केट डोंगरगांव में आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।