290 केेंद्रों में 95 हजार से अधिक बच्चों को पिलाया जाएगा ओआरएस घोल
जगदलपुर 19 जून 2023/ शिशुओं की डायरिया से होने वाली मृत्यु पर रोकथाम के लिए गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन 20 जून से 04 जुलाई तक किया जाएगा। इसके तहत 05 वर्ष तक के 95538 बच्चों को ओआरएस घोल पिलाने के लिए 290 केन्द्र बनाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन के लिए जिले में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसमें प्रमुख भूमिका एएनएम, मितानिन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की होगी।
इस पखवाडे़े में सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को कार्यक्रम के गतिविधियों की जानकारी व समन्वय हेतु निर्देश पत्र तथा बैठक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है। समस्त ए एन एम व मितानिनों को डायरिया केस प्रबंधन, उपचार तथा काउंसलिंग पर प्रशिक्षण व अभियान के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर निर्देश प्रदाय किया गया है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के टंकियों की सफाई अनिवार्यतः करायी जाएगी। सभी विकासखण्ड में ओआरएस तथा जिंक टेबलेट का उठाव एवं दवा वितरण तालिका के अनुसार दवा वितरण सुनिश्चित किया गया है। गाँव व पंचायत स्तर पर ओआरएस व जिंक के उपयोग के संबंध में दीवार लेखन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मितानिन द्वारा सभी 05 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओआरएस पैकेट का वितरण तथा इसके उपयोग के संबंध में सलाह दी जा रही है। मितानिन के द्वारा ओआरएस घोल बनाने की विधि का भी प्रदर्शन किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों के ओपीडी तथा आईपीडी वार्ड में ओआरएस जिंक कार्नर की स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र. में की गई है। भोजन के पहले भी साबुन तथा पानी से हाथ धोने हेतु और गंभीर डायरिया के मरीज को सीएचसी एवं जिला अस्पताल में भेजने के लिए प्रोत्साहित की जा रही है। कुएं व अन्य जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं संक्रमण को रोकने हेतु क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया है।