बीजापुर 19 जून 2023- संचालक आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बीजापुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं शिविर प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर माता मावली हाट-बाजार बीजापुर में आायोजित किया गया है। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद के जनक श्री धन्वंतरि भगवान जी की छाया चित्र में पुष्प गुच्छ औ दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्जना शहर अध्यक्ष एल्डरमेन श्री संतोष गुप्ता के कर कमलों से किया गया। जिसमें भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला संघ बीजापुर के संगठक श्री नरवेद सिंह के द्वारा आयुष स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण महिलाओं को हाईजेनिक किट का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्यतः स्त्री रोग, वात रोग, चर्म रोग, एनिमिया, मूत्र विकार, हाईपर टेंशन, मधूमेह ईत्यादि रोगों एवं मौसमी बीमारियों का उपचार रोगियों को उचित परामर्श देते हुए रोगानुसार औषाधियों का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 364 रोगियों का सफल चिकित्सा उपचार किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग शिविर में डॉ. श्रीमती रामटेके, डॉ. श्रीकांत रथ, डॉ. अरविंद आचार्य फार्मासिस्ट ओमसाय राम, पुरुषोत्तम प्रधान, जी दुर्गिया, श्रीमती परबत निषाद, औषधालय सेवक त्रिमल मटटी, रंजीत सिंह बरिह एवं अन्य आयुष स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी समितिध्संस्था ग्राम पंचायत आवेदन आमंत्रितबीजापुर 19 जून 2023- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैरमगढ़ के निर्देशानुसार नगर पंचायत भैरमगढ़ अंतर्गत लेम्प्स भैरमगढ़ द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान भैरमगढ़ “अ” में वर्तमान में 1124 राशनकार्ड संचालित है। राशनकार्डधारियों की सुविधा एवं सुगमता के लिए शासन के निर्देशानुसार 500 से अधिक राशनकार्ड वाले उचित मूल्य दुकानों में से युक्तियुक्तकरण के तहत् पृथक पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने के प्रावधान है। खाद्य विभाग द्वारा किसी समूहध्संस्था को संचालन एजेन्सी आबंटित करने हेतु प्रस्ताव 13 जून 2023 को प्रस्तुत किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण), आदेश 2016 के निहीत प्रावधानों के अनुसार नगर पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान को आबंटित किया जाना है। शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां (लेम्प्स) ग्राम पंचायत महिला एवं स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम एवं प्राथमिक साख समितियों से आवेदन पत्र 30 जून 2023 को सायं 5 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।
नगर पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी, समिति, संस्था, ग्राम पंचायत द्वारा आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैरमगढ़ में उपस्थित होकर 30 जून 2023 को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।