छत्तीसगढ़

गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आज से

राजनांदगांव, जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मार्गदर्शन में जिले में 20 जून से 5 जुलाई 2023 तक 0 से 5 वर्ष बच्चे लक्षित रखते हुए गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। मितानिन द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों वाले घरों में ओआरएस पैकेट का वितरण, ओआरएस घोल बनाने की विधि प्रदर्शन तथा हाथ धोने की विधि बतायी जाएगी। साथ ही शिशुवती माताओं को बच्चों में दस्त के दौरान मां का दूध एवं उपरी आहार देने का सलाह भी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में डायरिया प्रबंधन में ओआरएस एवं जिंक की महत्ता विशेष है। डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा अंतर्गत सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों की पानी टंकियों की साफ-सफाई, ओआरएस-जिंक की उपयोगिता पर दिवाल लेखन एवं नारा लेखन करवाने के निर्देश दिए गए हंै। साथ ही मितानिनों द्वारा डायरिया प्रकरणों के पहचान पर एएनएम द्वारा डायरिया केस प्रबंधन, उपचार तथा काउसलिंग पर विशेष गतिविधियां करने, काउसलिंग सत्रों में ओआरएस जिंक की महत्ता, दस्त होने पर भी मां की दूध की आश्यकता, हाथ धोने की विधि तथा शौच हेतु टॉयलेट की उपयोग की जानकारी देने कहा गया है। उन्होंने बताया कि पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कुपोषित डायरिया पीडि़त बच्चों का प्रबंधन भी किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर स्कूलों, आउट रीच सत्रों, व्हीएचएसएनडी और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन के पहले एवं शौच के बाद साबून से हाथ धोने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *