मुंगेली, जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में आज प्रातः 10.30 बजे से समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मांग एवं समस्या से संबंधित 145 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 61 आवेदनों का मौके पर निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाई गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जनपद पंचायत पथरिया में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। वहीं जनपद पंचायत मुंगेली में सबसे कम आवेदन देखने को मिला। समाधान शिविर में अधिकतर आवेदन राजस्व, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन, सामाजिक पेंशन, निर्माण आदि के प्रकरण थे। जिसमें से कई प्रकरणों का संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित निराकरण किया गया तथा आमजनों को राहत पहुंचाई गई।
मुंगेली जनपद पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 20 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत लोरमी में 42 आवेदन में से 08 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया तथा जनपद पंचायत पथरिया में प्राप्त 75 आवेदनों में से 33 का त्वरित निराकरण किया गया। विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर में संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री देव ने गत दिवस समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को सभी विकासखंड मुख्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज सभी विकासखंड मुख्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किया गया।